बजट-2019 में महिलाओं को मोदी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, कहा- नारी तू नारायणी…

img

नई दिल्ली ।। देश की पहली महिला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मो’दी सर’कार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट संसद में पेश किया। अपने बजट-2019 में निर्मला सीतारमण ने समाज के सभी वर्गों के साथ महिलाओं का भी खास ध्यान रखा। बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने बताया कि महिलाओं का विकास किए बिना देश की तरक्की नहीं हो सकती है।

‘नारी तू नारायणी’ बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5 हजार रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी।

पढि़ए-केंद्रीय बजट-2019: पहली महिला वित्त मंत्री ने तोड़ी अंग्रेजों के जमाने की परंपरा!

2014 में मो’दी सर’कार आने के बाद से ही जनधन योजना के तहत बैंक खाते खुलवाने का काम किया गया है। जिस महिला का जनधन खाता है, अगर उसके खाते में एक भी पैसा न हो तब भी वो उससे पैसे निकाल सकती है। अब तक महिलाएं अपने जनधन खाते से सिर्फ 2 हजार रुपये ही निकाल सकती थीं, जिसे बढ़ाकर अब 5 हजार रुपये कर दिया गया है। इसे ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा बताया जाता है।

दूसरी तरफ मो’दी सर’कार के पहले कार्यकाल की मुद्रा योजना का लाभ भी इस बार महिलाएं ले सकेंगी। मो’दी सर’कार कहती रही है ही कि मुद्रा लोन का इस्तेमाल कर देश में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। अब नई सरकार का पहला बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि महिलाएं इस योजना के तहत 1 लाख तक का लोन ले सकेंगी।

फोटो- फाइल

Related News