म्यूजिकल कंपनी ने गायिका पूनम विश्वकर्मा को दिया ‘सिल्वर अवार्ड’, सोशल मीडिया पर…

img

मुम्बई।। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और मशहूर भोजपुरी गायिका पूनम विश्वकर्मा ने अपनी गायकी के बलपर एक मुकाम हासिल कर लिया है। हिन्दी, भोजपुरी व अवधी गायकी में महारत हासिल करने वाली पूनम विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा को लेकर गीत और भजन की एक श्रंखला खड़ी कर दी है, जिससे इनकी गिनती विश्वकर्मा नवरत्नों में भी की जाने लगी है। पूनम विश्वकर्मा अब किसी पहचान की मुहताज नहीं है। रिच इण्टरनेशनल कम्पनी ऐसे कलाकारों को एक बड़ा मंच देने के साथ-साथ उनको सम्मान देकर प्रोत्साहित करने का भी काम करती है। इस बार रिच इंटरनेशनल कंपनी ने ‘सिल्वर अवार्ड’ के लिए गायिका पूनम विश्वकर्मा का चयन किया है।

गायिका पूनम विश्वकर्मा को सिल्वर अवार्ड दिए जाने को लेकर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक प्रेमधनी विश्वकर्मा जहाँ एक ओर पूनम विश्वकर्मा की उपलब्धि को लेकर काफी खुश दिखाई दिए वहीँ इस मौके पर उन्होंने इसे दोहरी ख़ुशी का मौका बताया।

भगवान विश्वकर्मा पर फ़िल्म बनाएगी आल मीडिया कॉउंसिल, राम आसरे विश्वकर्मा ने किया ये वादा

उन्होंने कहा कि ये अवार्ड पूनम विश्वकर्मा की लोकप्रियता का परिचायक है और हमारे लिए इस सम्मान को मिलने के बाद दोहरी ख़ुशी ये है कि ये सम्मान विश्वकर्मा समाज की एक महिला को मिला है जो यूपी के एक छोटे से गांव से निकलकर अपने संघर्षों के बलपर मुंबई में इस मुकाम को हासिल किया।

प्रबंध निदेशक प्रेमधनी ने ‘सिल्वर अवार्ड’ के लिए चयन को लेकर बताया कि होली के अवसर पर पूनम विश्वकर्मा द्वारा गाये गये एक गीत को यूट्यूब पर अब तक 51 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा और सुना गया है जो एक रिकार्ड है। ‘होली में गवना’ नामक एलबम का यह वीडियो रिच कम्पनी ने अपनी आईडी से यूट्यूब पर एक वर्ष पूर्व अपलोड किया था।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि लाखों द्वारा पसंद किये गए इस गीत की लेखिका भी खुद पूनम विश्वकर्मा ही हैं। इस गीत को अपने मधुर आवाज में गाने वाली पूनम विश्वकर्मा के साथ-साथ सम्मान पाने वालों में संगीत देने वाले राजेश गुप्ता, निर्देशक एस0के0 सिंह व गीत को रिकार्ड करने वाले दीपक राय भी शामिल हैं।

86 साल पहले बने इस विश्वकर्मा मंदिर की है ये खास बात, यहाँ…

अवार्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फॉलोवर पूनम विश्वकर्मा को बधाई सन्देश दे रहे हैं वहीँ विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भी अवार्ड मिलने पर ख़ुशी का इजहार किया है।

 

Related News