नई दिल्ली ।। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक किसान ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया है। यहां किसान ने अपने हरी सब्जी की फसल वाले खेत में Bollywood actress सनी लियोनी के पोस्टर लगाए हैं।
आपको बता दें कि इस पोस्टर में सनी लियोनी लाल बिकनी में दिखाई दे रही हैं। जो पोस्टर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। मामला आन्ध्र प्रदेश नेल्लोर जिले के बांदा किंदी पाले गांव का है।
पढ़िए- खुलासाः सलमान इस हिरोईन से करते थे सच्चा प्यार, करना चाहते थे शादी लेकिन…
यहां 44 वर्षीय किसान ए चेंचू रेड्डी ने ऐसा इसलिए नहीं किया कि वो अमेरिका की पोर्न स्टार से Bollywood में आई Bollywood अभिनेत्री सनी लियोनी का प्रशंसक है बल्कि उसने अपनी फसल को गांववालों की बुरी नजर से बचाने के लिए यह तरकीब अपनाई है।
पढ़िए- Bollywood के बाद सनी लियोन ने मारी तमिल फिल्मों में एंट्री, पहली फिल्म का लांच हुआ वीडियो
Media reports के अनुसार, किसान ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस साल उसके पास दस एकड़ में अच्छी फसल है और इसी फसल को गांववालों और राहगीरों की बुरी नजर से बचाने के लिए उनका ध्यान भटकाने के लिए फसल के खेत में सनी लियोन के लाल बिकनी वाले पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में तेलुगू भाषा में कुछ लाइने भी लिखीं हैं। जिसमें लिखा है कि ओरे, नानू चोसी इडावाकुरा जिसका मतलब है ( हे, मुझसे जलन महसूस नहीं करना)।
सबसे खास बात ये है कि किसान की ये रणनीति पूरी तरह से काम कर रही है। किसान की फसल के पास से जाते हुए लोग टकटकी बांधकर सनी लियोनी के बिकनी वाले पोस्टर को देख रहे हैं। किसान का कहना है कि उसकी इस चाल ने अच्छा काम किया है अब उसकी फसल को किसी की नजर नहीं लगेगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--