img

नई दिल्ली ।। हिन्दुस्तान समेत दुनिया के अन्य देशों में नौकरी की इच्छा रखने वाले ज्यादातर लोग अब लचीले करियर अवसरों पर गौर कर रहे हैं एवं उनका झुकाव घर से कार्य विकल्प की तरफ है।

एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। रोजगार के बारे में जानकारी देने वाली Company indied के सालाना अध्ययन के मुताबिक, रोजगार तलाशते समय भारतीय काम में लचीलेपन को तरजीह देते हैं एवं वह घर से काम करना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों की संख्या में 2017 में 111 फीसदी की वृद्धि हुई है।

पढ़िए- 35 साल की इस महिला टीचर को 17 साल के स्टूडेंट से हो गया प्यार, उसके बाद हुआ ये अंजाम

REPORT में कहा गया है कि कई कंपनियां भारत में डिजिटल उपस्थिति बढ़ाना चाहती है, ऐसे में बड़ी संख्या में लोग डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में रोजगार अवसर तलाश रहे हैं। REPORT के अनुसार सरकारी रोजगार को लेकर भी आकांक्षा कम नहीं हुई है बल्कि इसमें और वृद्धि ही हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी अपनी आजीविका में लचीलेपन वाले अवसर को तलाश रहे हैं जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षमताओं को बढ़ाने के लिए समय दे। अन्य क्षेत्रों के अलावा आधुनिक विपणन, सरकार तथा प्रौद्योगिकी संबंधी रोजगार में भी 2017 में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

OMG! ÓñªÓÑüÓñ¿Óñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ░ ÓñçÓñ© ÓñƒÓÑìÓñ░Óñ¥ÓñéÓñ©Óñ£ÓÑçÓñéÓñíÓñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ¼ÓñÜÓÑìÓñÜÓÑç ÓñòÓÑï ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ£Óñ¿ÓÑìÓñ«, ÓñªÓÑçÓñûÓñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ░Óñ╣ ÓñùÓñÅ Óñ╣ÓÑêÓñ░Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--