31 March 2019 से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो कैंसिल हो जाएगा आपका Pan Card

img

लखनऊ ।। March 31 2019 के बाद आपका Pan Card कैंसिल हो सकता है। इसके बाद आप अपने Pan Card का इस्तेमाल किसी भी जरुरी कार्य के लिए नहीं कर पाएंगे। अगर आप अपने Pan Card को कैंसिल होने से बचाना है तो आपको 31 March से पहले-पहले अपना Pan Card आधार से Link करवाना होगा।

Pan Card को Aadhar Card से Link कराने की अंतिम तारीख 31 March 2019 है। अगर आपने अभी तक इसे Link नहीं कराया है तो आपको भविष्य में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। बता दें, पिछले साल सरकार ने 11।44 लाख Pan Card या तो बंद कर दिए हैं या फिर उन्हें निष्क्रिय कैटेगरी में डाल दिया है। 31 March की समय सीमा बीतने के बाद आधार-पैन Link नहीं होने पर आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।

पढ़िए- मोदी सरकार ने किसानों को दी फिर बड़ी खुशखबरी, इस स्कीम के तहत इसी महीने से खाते में रुपया भेजना शुरू करेगी सरकार

केंद्र सरकार ने 31 March तक Pan Card को अपने Aadhar Card से Link करवाना जरूरी कर दिया है। केंद्र सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) एक्ट के तहत बैंक अकाउंट, Pan Card को Aadhar Card से Link करवाना जरूरी कर दिया है। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे, उनका Pan Card अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही अपना Aadhar Card और Pan Card आपस में Link कर लिया है तो उन्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपका पैसा तेजी से होगा डबल, सेफ्टी की 100% गारंटी

घर बैठे ऐसे करें पैन से आधार Link

SMS के जरिए भी आसान तरीके से पैन को Aadhar Card से Link किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन से बड़े अक्षरों में UIDPAN के बाद खाली जगह छोड़कर अपनी आधार संख्या और फिर उसके बाद अपनी पैन संख्या (UIDPN -space- Aadhar no। Pan no।) को लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा

ऐसे करें Online Link

  • सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www।incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
  • पेज खुलने के बाद इसमें बाईं तरफ ‘Link Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने अकाउंट डिटेल्स भरें अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगइन करने के बाद खुले पेज पर प्रोफाइल सेटिंग चुनें।
  • अब Aadhar Card Link का विकल्प चुनें।
  • यहां अपने Aadhar Card की जानकारी और इसके बाद कैप्चा कोड भरें।
  • इसके बाद नीचे Link आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यदि आपने 31 March तक अपना पैन Aadhar Card से Link नहीं करवाया तो इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 139AA के तहत आपका पैन इनवैलिड माना जाएगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, Pan Card Link नहीं होने की स्थिति में आप Online ITR फाइल नहीं कर पाएंगे। आपका टैक्स रिफंड फंस सकता है। साथ ही, PAN कार्ड इनवैलिड हो जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News