दोहरे शतक से चूका पाकिस्तान के ये बल्लेबाज, जड़े इतने चौके-छक्के

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लगे कैम्प में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई।

इस बीच कामरान अकमल ने घरेलू क्रिकेट में जारी ट्रॉफी में शानदार शतकीय पारी खेली है। ये मैच में सेंट्रल पंजाब और नॉर्थ क्रिकेट की टीमों के बीच खेला गया था। इस मैच में सेंट्रल पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिए ओपनर सलमान बट 22 रन बनाकर आउट हुए।

पढि़ए-बुमराह को लेकर जहीर खान ने दिया चौंकाने वाला बयान, बताया उनकी सफलता का राज

इसके बाद नंबर 3 पर आए अजहर अली ने शानदार शतकीय पारी खेल डाली। अज़हर ने 263 गेंद में 155 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए कामरान अकमल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया।

अकमल ने सिर्फ 170 गेंद में 157 रन ठोक दिए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वो अगर थोड़े समय ओर क्रीज पर रुकते, तो दोहरा शतक भी जड़ सकते थे। उनकी शानदार पारी के दम पर टीम ने पहली पारी में 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस प्रदर्शन के बाद अकमल ने पाकिस्तान की टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे।

इस विशाल स्कोर के सामने नोर्थ क्रिकेट की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, और वो पहली पारी में 114 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद फॉलोओन खेल्नते हुए पूरी टीम 219 रन पर सिमट गई। इस तरह सेंट्रल पंजाब ने इस मैच में पारी और 100 रन से जीत दर्ज कर ली।

फोटो- फाइल

Related News