नई दिल्ली ।। भारत से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भले ही 264 रन का रिकॉर्ड बना लिया हो। लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अब टूट चुका है। उनका ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने तोड़ा है।
बिलाल इरशाद को भले अभी ज्यादा लोग नहीं जानते हो लेकिन एक समय बिलाल इरशाद ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हिला दिया था। आइये आपको बताते है की बिलाल इरशाद ने ऐसा क्या किया था।
पढ़िए- सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी रफ्तार है इतनी तेज, सुनकर चौंक जाएंगे आप
आपको बता दें कि बिलाल इरशाद पाक के एक क्रिकेट खिलाड़ी है। बिलाल इरशाद ने पाकिस्तान के घरेलु मैच में शहीद आलम बक्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए बिलाल इरशाद ने 300 से अधिक रन बना दिए थे।
पढ़िए- सचिन तेंदुलकर हाल ही में पहुचें लंदन, आशीष नेहरा के परिवार से की मुलाकात

उन्होंने इस मैच में मात्र 175 गेंदों का सामना करके 320 रन बनाये थे। अपनी इस धुआधार बल्लेबाजी के दौरान बिलाल इरशाद ने 42 चौके और 9 छक्के लगाये थे। इसी के साथ बिलाल इरशाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं लेकिन घरेलु क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)