img

उत्तराखंड ।। कश्मीर पर हिंदुस्तान सरकार के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान ने कई ऐसे फैसले लिए जो कहीं ना कहीं उसकी खीज दिखाते हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाले समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं अचानक बंद कर दीं। पाक ने कहा कि अब वह अपना ड्राइवर हिंदुस्तान में नहीं भेजेगा। इसके बाद हिंदुस्तान ने ट्रेन और इंजन भेजने का फैसला किया है।

समझौता एक्सप्रेस में सवार 110 यात्रियों को हिंदुस्तान लौटना है। नॉर्थ रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि हमारी ओर से समझौता एक्सप्रेस को सस्पेंड नहीं किया गया है। सुरक्षा की वजहों का हवाला देकर पाकिस्तान अपना गार्ड और क्रू नहीं भेजा रहा है।

पढ़िए-बड़े बम ब्लास्ट से हिला पाकिस्तान, नागरिकों में डर का माहौल

अफसर ने बताया कि कि ट्रेन वाघा की तरफ खड़ी है। हिंदुस्तानी नागरिकों के लिए हमने अपनी तरफ से इंजन और गार्ड वाघा बॉर्डर तक भेज दिया है। इधर भी 70 लोग पाकिस्तान जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना कि ट्रेन रद्द हो गई है, सही नहीं है।

समझौता एक्सप्रेस हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन है। ये ट्रेन गुरुवार और सोमवार को हिंदुस्तान में दिल्ली से पाक के लाहौर तक दौड़ती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि रेलवे मंत्रालय के फैसले के अनुसार समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं हमेशा के लिए बंद कर दी गई हैं। ये गाड़ी हफ्ते में दो बार चलाई जाती थी। जिन लोगों ने टिकट खरीद लिया है वे लाहौर के कार्यालय से टिकट वापस कर पैसे ले सकते हैं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--