पाकिस्तानी बल्लेबाज अफरीदी ने कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, कह दी इतनी बड़ी बात

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में कई सारे रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। लेकिन दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी बतौर कप्तान कोहली की तुलना में धोनी को ही बेहतर मानते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी कोहली के बारे में ऐसा ही लगता है।

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते समय विराट कोहली के बारे में अपनी राय रखी। हालांकि उन्होंने विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया। लेकिन बात जब कप्तानी की आई तो उन्होनें कहा कि विराट कोहली को अभी भी पूर्व कप्तान धोनी से कुछ सीखने की जरुरत है। अफरीदी ने कहा, ”बिना किसी शक के विराट कोहली बतौर एक खिलाड़ी मॉर्डन डे क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं। लेकिन बात जब उनकी कप्तानी की आती है, तो इस क्षेत्र में वह अभी सीख रहे हैं।”

पढ़िए- अफगान बल्लेबाज की धुआंधार पारी, 16 गेंदों में बना डाले 74 रन, देखें Video

इसी के साथ अफरीदी ने विराट की बतौर खिलाड़ी तारीफ़ भी की। उन्होंने कहा, ”इन दिनों की क्रिकेट में विराट कोहली मेरे सबसे फेविरट बैट्समैन हैं, लेकिन बात जब कप्तानी की हो, तो अभी उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। क्योंकि मेरी नजर में तो एम। एस। धोनी अभी भी बेस्ट कैप्टन हैं।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे में भारतीय टीम को 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं। यहां पर अफरीदी ने होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिच अब वैसी नहीं रही जैसे पहले थी। यहां की पिच में अब उतनी उछाल नहीं रह गई हैं। वहीं टीम इंडिआ की जीत को लेकर अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम ने अगर बल्लेबाजी अच्छी की, तो निश्चिततौर भारतीय टीम को जीत हासिल हो सकती है।

फोटो- फाइल

Related News