पूरे उत्तराखंड में इस बीमारी से मरीजों को जान का खतरा!

img

नैनीताल।। पूरे उत्तराखंड में डेंगू का आतंक बढ़ता जा रहा है। हर रोज़ न सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि ये बीमारी अब जानलेवा होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू का स्ट्रेन कमजोर और स्थिति सामान्य बता रहा था। पर डेंगू शॉक सिंड्रोम से हुई मौत ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी है। डेंगू शॉक सिंड्रोम का शहर में ये पहला मामला नहीं है, बल्कि बहुत से लोग इसकी चपेट में हैं।

पढि़ए- दिनेश कार्तिक को लेकर आई अच्छी खबर, इस टीम का बनाया गया नया कप्तान !

गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. प्रवीण पंवार के मुताबिक, अधिकतर लोगों को साधारण डेंगू ही होता है, जो इलाज लेने व कुछ परहेज करने से ठीक हो जाता है। ताजा रिपोर्ट में देहरादून में 21 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 11 पुरुष व 10 महिलाएं हैं। सभी मरीज भिन्न-भिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News