PM मोदी क्यों लेते हैं इस शख्स का बार-बार नाम, कौन है ये चौधरी चाय वाला

img

कभी चाय पर चर्चा, कभी मन की बात और अब इस चौधरी चाय वाले को लेकर पीएम मोदी अक्सर बातें करते हैं। लेकिन ये चौधरी चाय वाला आखिर है कौन इसे सब कोई जानना चाहता है। आपको बता दें कि चाय की चुस्कियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की काफी यादें जुड़ी हैं। वे कई बार खुद को चाय वाला कह भी देते हैं। शुक्रवार को शिरडी में पीएम मोदी जब महाराष्ट्र के नंदूरबार के लोगों से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रू-ब-रू हुये तो पीएम ने उनसे नंदूरबार के मशहूर चौधरी चायवाले का जिक्र किया।

बता दें कि इन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिये गये थे। आवास मिलने की खुशी इनके चेहरे पर स्पष्ट झलक रही थी। पीएम मोदी ने लोगों से मजाक-मजाक में कहा कि उन्हें अब मिठाई खिलानी चाहिये। पीएम की डिमांड पर वहां के लोगों ने पीएम मोदी से कहा कि नंदूरबार आइये आपको जरूर मिठाई खिलायेंगे।

नंदूरबार का जिक्र होने पर पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वे पहले अक्सर नंदूरबार आया करते थे, और चौधरी की चाय पिया करते थे। पीएम मोदी ने चौधरी की चाय का जिक्र किया और कहा कि “याद है आपको चौधरी की चाय…जब भी लोग नंदूरबार में रेल में जाते हैं चौधरी की चाय जरूर पीते हैं।” पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने चौधरी की चाय की चुस्की ली है।

इससे पहले 11 सितंबर को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान चौधरी वाले की चाय की चर्चा की थी। पीएम मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने पुराने दिनों की कहानी सुनाते हुये कहा था कि वे नंदूरबार में चौधरी की चाय पीने आया करते थे, क्या चौधरी की चाय अभी मिलती है ?

गौरतलब है कि चौधरी चाय वाला 30 वर्षों से ट्रेन में चाय बेच रहा है। नंदूरबार में इस शख्स की चाय काफी फेमस है। ये शख्स नंदूरबार से सूरत के बीच ट्रेन में चाय बेचा करता था। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले जब नरेंद्र मोदी ट्रेन में सफर करते थे तो वो चौधरी की चाय पीने से नहीं चूकते थे।

मोदी ने एक बार उनका सम्मान भी किया था। वहीँ चौधरी चाय वाले का कहना है मोदी उनकी चाय के मुरीद हैं। इनका कहना है कि जब पीएम मोदी उन्हें याद करते हैं तो उन्हें खुशी होती है। इनका कहना है कि उनकी चाय कड़क होती है। चौधरी के मुताबिक उनकी लगन देखकर पीएम मोदी उनसे बेहद खुश रहते हैं।

Related News