लखनऊ ।। महराजगंज जिले के सिसवा बाजार निवासी प्रिंस विश्वकर्मा ने प्रदेश के टॉप टेन मेधावी बच्चों में स्थान बनाने में कामयाब हुए है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से रविवार को जारी हाई स्कूल परीक्षा में प्रिंस ने 93.17 प्रतिशत के साथ प्रदेश की टॉप टेन सूची में नौवें स्थान पर जगह बनाई है। इस उपलब्धि से उसने पूरे जिले के साथ ही पिता फूलबदन विश्वकर्मा का भी नाम रोशन किया है।
पढ़िए- पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आजमगढ़ का किया दौरा, करेंट लगने से हुई मौत पर दिया मदद का भरोसा
प्रिंस के पिता गांव में ही साइकिल की पंचर बनाने की छोटी दुकान चलाते हैं। उसी से जो आमदनी होती है उससे परिवार के साथ बेटे की पढ़ाई में लगाते हैं। प्रिंस शुरू से ही मेधावी रहा। उसकी प्रतिभा देख पिता को उम्मीद रही कि बेटा आगे चलकर उनका मान बढ़ाएगा। इसी उम्मीद में उन्होंने उसका दाखिला आरपी इंटर कॉलेज में कराया। वहां नौवीं में उसने पूरे क्लास को टॉप किया। अब बोर्ड परिणाम में भी उसने पूरे प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। चार बहनों का इकलौता भाई है प्रिंस।
फोटोः फाइल
--Advertisement--