नई दिल्ली ।। इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट बहुत रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इंडिया के लिए यह टेस्ट मुकाबला करो या मरो का मुकाबला होगा। पिछले टेस्ट मुकाबले की तरह और भारत टेस्ट स्कोर कालिंदी जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगा देगी।
भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले टेस्ट मुकाबले में बेहद शानदार रहा था, अगर भारतीय टीम अगले दो मुकाबलों में भी इसी तरह का प्रदर्शन करती है तो भारतीय टीम अभी भी यह टेस्ट सीरीज जीत सकती है।
पढ़िए- एशिया कप में हार्दिक पांड्या टीम से होंगे बाहर, जानिए क्यों
भारतीय टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में कप्तान कोहली ने अच्छी पारी खेली थी, और यहां पर भारतीय टीम को जीत भी दिलाई थी। इनके अलावा गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने एक पारी में 5-5 विकेट भी लिए थे।
चौथा टेस्ट भारत के लिए काफी ज्यादा शानदार होने वाला है और भारतीय टीम में यहां पर एक युवा डेब्यू कर सकता है। जिनका नाम है पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और वह भारतीय टीम में शामिल है, अगले 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए और वह अगले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में भी खेल सकते हैं, आइए जानते हैं संभावित एकादश।
संभावित एकादश: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
फोटोः फाइल
--Advertisement--