सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर राजभर ने दिया बयान, कहा सपा-बसपा का…

img

लखनऊ ।। सपा-बसपा के गठबंधन को देखकर विपक्ष इनका साथ तोड़ने की कोशिश कर रहा है और विपक्ष तरह-तरह की बयान बाजी कर रहा है। इसी कड़ी में अब भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख एवं मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी इनके गठबंधन को लेकर बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के बना सपा-बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव तक दम तोड़ देगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब तक सपा और बसपा का गठबंधन अंतिम पायदान पर पहुंचेगा तब तक चुनाव भी समाप्त हो चुकेगा।

पढ़िए- 2019 के चुनाव में BJP के वोट बैंक पर अखिलेश यादव ने लगाई सेंध, बनाई ये रणनीति

ऐसे में दोनों पार्टियों को कितना फायदा पहुंचेगा यह एक बड़ा सवाल समाने आ रहा है। आपको बता दें कि दोनों दल अभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं।

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले प्रोफेसर राम गोपाल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, कहा सम्भल से…

उन्होंने आगे कहा कि उनके दल और भाजपा के बीच कुछ गलतफहमियां पनपी थी, जिन्हें सुलझा लिया गया है। हालांकि बाकी बची गलतफहमियों को 10 April को लखनऊ आ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद दूर कर लिया जाएगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥, ‘Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ Óñ¼ÓÑÇÓñ«Óñ¥Óñ░ Óñ╣ÓÑê, ÓñëÓñ©ÓÑç AIIMS ÓñªÓñ┐Óñ▓ÓÑìÓñ▓ÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ░ÓÑçÓñ½Óñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ¥ Óñ£Óñ░ÓÑéÓñ░ÓÑÇ’

Related News