रिसर्च: गर्मियों की छुट्टियों के लिये ये जगह है इंडियंस की पहली पसंद

img

डेस्क. गर्मियों में झुलसा देने वाली तपिस के बावजूद भी गर्मी की छुट्टियां इंजॉय करने के लिये गोवा भारतीयों के लिये सबसे बेहतर जगह बना हुआ है। एक फेमस ट्रेवलिंग पोर्टल ‘इक्जिगो’ ने भारत में छुट्टियों की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों को लेकर विस्तृत अध्ययन किया है। इसमें गोवा के बाद भारत में दूसरे नंबर पर राजस्थान का शहर जयपुर काबिज है। ‘इक्जिगो’ के अध्ययन के अनुसार, यहाँ ठहरने के बजट-अनुकूल विकल्पों और उड़ान पर भारी छूट के चलते इंडिया के लोग कम दूरी के अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों जैसे दुबई और सिंगापुर को भी बहुत पसंद कर रहे हैं।

आईएएनएस(IANS) के मुताबिक ‘इक्जिगो’ ने यह अध्ययन अपने ‘यात्रा पोर्टल’ पर आई बुकिंग्स के आधार पर किया है।

एक बयान के मुताबिक, ‘व्यस्त’ और ‘ऑफ मौसम’ के बीच घरेलू हवाई किराये में अंतर लगभग 45 प्रतिशत, और अंतर्राष्ट्रीय हवाई किराये में लगभग 18 प्रतिशत होता है। होटल में रहने के विकल्पों पर इंडियन कम बजट पसंद करते हैं। वे समुद्र तट या पहाड़ी गंतव्यों के शानदार दृश्यों के लिये अतिरिक्त भुगतान करने पर ध्यान नहीं देते हैं।

कम छुट्टी पाने वाले लोगों के लिये ये जगह है शानदार, वीकेंड पर शार्ट-ट्रिप कर सकते हैं प्लान

करीब 47 फीसदी पर्यटक गोवा में गर्मी की छुट्टियों के दौरान फोर या फाइव स्टार होटलों में रहना पसंद करते हैं, वहीँ 62 फीसदी जयपुर में ज्यादा बजट वाले आवासों का विकल्प पसंद करते हैं।

‘इक्जिगो’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सह-संस्थापक आलोक वाजपेयी ने आईएएनएस (IANS) से कहा, “अध्ययन के दौरान यह देखना दिलचस्प रहा कि गर्मी की छुट्टियों के गंतव्य चुनते समय यात्री मौसम के बारे में चिंता नहीं करते हैं। गोवा और दुबई जैसे स्थान साल भर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा, ‘ऑफ-सीजन’ यात्रा न केवल पॉकेट के लिहाज से, बल्कि पर्यटक गंतव्यों पर होने वाली भीड़-भाड़ से बचने के लिहाज से भी काफी फायदेमंद हो सकती है।

Related News