इस भारतीय क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, हो गया इतना बड़ा हादसा, जान से..!

img

नई दिल्ली ।। पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के देहरादून में मसूरी रोड पर स्थित घर में रविवार रात हुई लूट के मामले का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच हुई एक घटनाक्रम ने पुलिस के मॉर्डनाइज़ेशन के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिए है।

दरअसल करोड़ों रुपये के ज़ेवरात से भरा बैग, लाखों की नगदी और विदेशी करेंसी पर हाथ साफ करने वाले बदमाश जाते-जाते परिवार के 7 मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए थे। वारदात के बाद पुलिस इन मोबाइल फ़ोन्स को रात 10 बजे से ट्रेस करने की कोशिश करती रही, परंतु उसे सफलता हाथ नहीं लगी।

पढि़ए-मैच फिक्सिंग को लेकर फिर बोले गावस्कर, कहा- इसे खत्म करना असंभव

इस दौरान दिल्ली में बैठी अभिमन्यु की बहन पल्लवी ने अपने आई फोन से सिंक्रोनाइज टेक्निक के ज़रिये मोबाइल फ़ोन्स को खोज निकाला।बता दें कि राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी रोड पर स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर पर रविवार-सोमवार की रात चार बदमाश घुस गए। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

घरवालों ने कहा कि रिवॉल्वर के दम पर लुटेरे लाखों रुपये की नकदी और ज़ेवरात लूटकर फॉरार हो गए। जानकारी मिलते हीमौके पर पहुंचीपुलिसघटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई। लुटेरे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक उखाड़ ले गए। ऐसे में अब पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

दरअसल, यह बदमाश घर से सात मोबाइल फ़ोन भी छीनकर ले गए थे। रात से पुलिस इन्हें सर्विलांस पर लगाकर ढूंढने की कोशिश में लगी रही, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, अभिमन्यु की बहन ने दिल्ली में बैठकर आई फोन से सिंक्रोनाइज़ कर इन फ़ोन्स की लोकेशन ट्रेस कल ली। स्कॉलर होम स्कूल के पास बदमाश सातों फ़ोन फेंक गए थे।

अभिमन्यु ईश्वरन के पिता आरपी ईश्वरन डकैती के समय घर में मौजूद थे, जिन्होंने डकैती का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि चारों डकैत पूरी तरह बेख़ौफ़ थे और ऐसा लग रहा था कि उन्हें किसी का कोई डर ही नहीं है। उन्होंने मास्क तक नहीं पहने थे। आरपी ईश्वरन ने बताया किबातचीत के लहजे से वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहारनपुर-बागपत के लग रहे थे।

फोटो- फाइल

Related News