भारतीय टीम के विश्वकप से बाहर होने के बाद रोहित को मिली बड़ी खुशखबरी, जानकर खुश हो जाएंगे आप

img

झारखंड ।। बुद्धवार को न्यूजीलैंड के हाथो पहले सेमीफाइनल में 18 रन से करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले रोहित शर्मा केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मैच से पहले रोहित के निशाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड था। तेंदुलकर ने 2003 के विश्वकप में 673 रन बनाये थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा विश्वकप के एक सीजन में बनाये गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है। रोहित अगर मैच में 27 रन बना लेते तो वह सचिन का यह रिकॉर्ड ब्रेक कर देते।

पढ़िए-विश्व कप 2019- धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर भड़के सुनील गावस्कर, दिया ये बयान

रोहित शर्मा विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होने 9 पारीयों में 5 शतक की मदद से 648 रन बनाये हैं। दूसरे सेमीफाइनल से पहले डेविड वार्नर रोहित का यह रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब थे। उन्हे रोहित शर्मा को पछाड़ने के लिए 11 रनों की जरूरत थी।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरीके से विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड सुरक्षित रह गया।

फोटो- फाइल

Related News