img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव

का जन्मदिन है। अभूतपूर्व सौन्दर्य की मालकिन लेकिन बेहद ही सौम्य और शांत डिंपल

यादव और उनके पति अखिलेश यादव की प्रेम-कहानी किसी भी हिंदी फिल्म की कहानी

से कम नहीं।

www.upkiran.org

अखिलेश यादव के दिल पर चलता है सिर्फ ‘डिंपल’ का राज। डिंपल ठहरी एक आर्मी ऑफिसर

की लविंग बेटी, तो वहीं अखिलेश यादव यानि टीपू देश की राजनीति में एक अहम स्थान रखने

वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पुत्र। इसमें एक का परिवार तो सियासी दांव-पेंच से

कोसों दूर तो वहीं एक के परिवार में सियासत के दो-चार के अलावा और कुछ नहीं।

 

लेकिन कहते हैं कि जोड़ियां तो आसमानों में बनती हैं..और शायद इसी कारण डिंपल और

अखिलेश भी एक-दूसरे से मिले, दोस्त बने और दोस्ती प्यार में बदल गयी।फिर धीरे-धीरे

दोनों एक-दूसरे के हमसाये और हमसफर बन गये।

डिंपल उत्तराखंड की रहने वाली हैं और उनका परिवार आर्मी बैकग्राउंड से है। डिंपल तीन बहनों में

दूसरे नंबर पर हैं। एक कॉमन-फ्रेंड ने करायी दोस्ती। डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढाई

की। लखनऊ के ही एक फंक्शन में उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से एक कॉमन-फ्रेंड के जरिये हुई।

अखिलेश यादव ने BJP और सपा के विरोधियों से छीना सबसे बड़ा मुद्दा, कहा…

उस समय अखिलेश यादव सियासी दांवों से दूर आस्ट्रेलिया से पढ़ाई पूरी करके लौटे थे।

दोस्ती-प्यार और शादी दोनों को एक-दूसरे की बातें जब अच्छी लगीं तो पहले दोस्ती हुई

और फिर बाद में दोस्ती से प्यार और शादी में तब्दील हो गई।

सपा के महिला प्रत्याशियों  के साथ करुँगी  प्रचार – डिंपल

नेताजी को मनाया
ऐसा कहा जाता है कि पहले दोनों की शादी के लिए मुलायम सिंह यादव तैयार नहीं थे लेकिन बाद

में दोनों के प्यार के आगे उन्हें झुकना ही पड़ा। प्यार की बगिया में तीन फूल डिंपल और अखिलेश के

प्यार की बगिया में उनके तीन फूल अदिति, अर्जुन और टीना है, जिसमें अर्जुन और टीना जुड़वा हैं।

पेंटिंग और घुड़सवारी डिंपल यादव पेंटिंग और घुड़सवारी का शौक रखती हैं।

फोटो-फाइल

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑç SSP Óñ▓ÓñûÓñ¿Óñè ÓñòÓÑÇ Óñ╣ÓÑêÓñ©Óñ┐Óñ»Óññ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé…

--Advertisement--