घोटालेबाज IAS महेश कुमार गुप्ता को अवमानना के मामले में सजा, हाईकोर्ट लखनऊ की बेंच का आदेश

img

लखनऊ ।। सचिवालय में कम्प्यूटर सप्लाई में करोड़ों की हेराफेरी करने वाले घोटालेबाज आईएएस अफसर महेश कुमार गुप्ता एक बार फिर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। बतादें कि सचिवालय सेवा के समीक्षा अधिकारियों के प्रमोशन में भ्रष्ट आचरण और मनमानी मामले में अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता को हाई कोर्ट लखनऊ के आदेश के बाद हिरासत में ले लिया गया है। उच्च न्यायालय ने अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता को एक दिन की सज़ा दी है। उन्हें शाम 4 बजे तक के लिए कोर्ट के अंदर पुलिस हिरासत में रहना होगा।

गौरतलब है कि जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने डॉ. किशोर टंडन व 8 अन्य की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर पारित आदेश के क्रम में महेश गुप्ता को मंगलवार को अदालत में तलब किया गया। आईएएस महेश कुमार गुप्ता को सुबह 10.30 बजे ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। करीब 12.30 बजे मामले की सुनवाई दोबारा शुरू हुई तब आईएएस महेश कुमार गुप्ता हाथ जोड़े कोर्ट के सामने पेश हुये।

पढ़िए-पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर सपा प्रवक्ता ने उठाया बड़ा सवाल, कहा…

इसके पहले महेश कुमार गुप्ता के अपर मुख्य सचिव रहते हुए सचिवालय में कम्प्यूटर एवं अन्य सहयोगी उपकरण सप्लाई में लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला हो चुका है। बाबू से लेकर सेक्सन अफसर तक इस घोटाले को लेकर चर्चा तो कर रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

सचिवालय प्रसाशन के प्रमुख सचिव हैं महेश गुप्ता जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं। महेश गुप्ता आजकल सरकार के ही कायदे कानून को मजाक बना रहे हैं। जिन नियमों को सरकार ने विभिन्न सामानों की खरीद फरोख्त के लिए बनाया, उसे ही सचिवालय प्रशासन अब दरकिनार कर लूट के रास्ते से फिर काम कर रहा है। इससे विभाग को करोड़ों रुपए की चपत हो रही है।

कहा जा रहा है कि वरिष्ठ आईएएस अफसर महेश गुप्ता की वजह से ही ये बड़ा कारनामा अंजाम दिया जा रहा है। वर्ष 2017 में सचिवालय प्रशासन के अधीन कंप्यूटर, प्रिंटर, बॉयोमेट्रिक्स और अन्य सहयोगी उपकरण खरीदे गए थे। इसमें प्रथम चरण के उपकरण जेम पोर्टल (केंन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत) के माध्यम से खरीदे गए। यह सरकार के भ्रष्चाचार विरोधी नियम के तहत था, लेकिन जब अधिकारियों को इसमें पैसे नहीं मिले तो जेम पोर्टल से खरीदारी बंद कर दी गई।

फोटो- फाइल

Related News