img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला वनडे खेला गया। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 रन से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब इन दोनों के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस के समय कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। परिस्थितियां हमारे लिए एक बड़ा कारण बनती जा रही हैं। ये विकेट खेलने के लिए एक शानदार विकेट दिखता है। जो इस सीरीज के लिए अच्छा है।

पढ़िए- #MeToo- आरोपों में फंसे राजकुमार हिरानी को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर हैरान रह गया बॉलीवुड

इसके आगे विराट कोहली ने कहा कि हम सिडनी में हम थोड़े से खुश थे इसलिए हम तरफ रह गए। लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हल्के में नहीं ले सकते।

आज हमने टीम में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज। सिराज आज अपना डेब्यू करेंगे। सिराज भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले 225वें ख़िलाड़ी बने। खलील ने उनके लिए रास्ता बनाया है। उम्मीद है कि वो आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

इसके आगे विराट कोहली ने कहा कि हम इन परिस्थितियों में रहना काफी पसंद करते हैं। जहां हमें एक टीम के रूप में वापसी करना काफी अच्छा लगता है। उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

दूसरे वनडे के लिए भारत की टीम :- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडु, एमएस धोनी (विकेटकीपर ), दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहमद शमी।

फोटो- फाइल

--Advertisement--