शरद पवार का सीएम फडणवीस पर तंज, ये लोग अपने गुनाहों को छुपाते

img

नई दिल्ली ।। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी का शिकंजा कसने की तैयारी शिवसेना ने एनसीपी पर हमलावर रुख अपनाया था।

वहीं शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने के मामले को लेकर निशाना साधा है। शरद पवार ने फडणवीस पर हमला करते हुए कहा, ये लोग अपने गुनाहों को छुपाते है। इन्हें कोर्ट ने झटका दिया है।.

पढि़ए-अजा-जजा कानून पर कोर्ट के निर्णय से भाजपा-कांग्रेस के दलित प्रेम की पोल खुली- मायावती

सांगली में एनसीपी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, चुनावी हलफनामे में केस छुपाने के आरोप में फडणवीस के खिलाफ मामला चलाने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। ये लोग अपने गुनाहों को छुपाते है। इन्हें कोर्ट ने झटका दिया है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। 2014 के चुनावी हलफनामे में आपराधिक मुकदमों से जुड़ी जानकारी छुपाने के लिए फडणवीस को अब मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक मुकदमों से जुड़ी जानकारी छुपाने के मामले में ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट के क्लीनचिट देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह फड़नवीस के खिलाफ शिकायत पर नए सिरे से विचार करें। याचिकाकर्ता का आरोप है कि फडणवीस ने 2014 विधानसभा में अपने ऊपर लंबित 2 आपराधिक मुकदमों की जानकारी छुपाई।

Related News