पाक पर हमले को लेकर सिद्धू ने पीएम मोदी की नियत पर उठाए सवाल, कहा- तालिम का जोर…

img

पंजाब ।। पाक पर हुए एयर स्ट्राइक को लेकर पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट कर पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत पर सियासत करके चुनाव नहीं जीत पाओगे। साथ ही सिद्धू ने पीएम मोदी से मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर भी सवाल पूछा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 40 जवान शहीद हुए, कितने आंतकी मरे? 56 इंच का सीना कहां गया? नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार को लेकर एक शायरी भी लिखी। उन्होंने लिखा कि तालिम का जोर इतना, तहजीब का शोर इतना, बरकत क्यों नहीं होती, तुम्हारी नीयत में खराबी है।

पढ़िए- पाकिस्तान पर हुए हमले को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- इस मुद्दे पर…

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने ऑपरेशन बालाकोट को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला हो। इससे पहले मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सवाल उठाए थे।

ये विवाद BJP मुखिया के उस बयान के बाद ज्यादा गहरा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने 250 आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के प्रिंट स्क्रीन शेयर करते हुए ट्वीट किया था।

फोटो- फाइल

Related News