कप्तान कोहली को हुआ नुकसान, लेकिन Indian Team को हुआ बड़ा फायदा

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की Clean Sweep के साथ ICC की ताज़ा जारी T-20 International Team Ranking में सीधे तीसरे स्थान की छलांग लगाते हुये दूसरा पायदान हासिल कर लिया है।

इसके साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों की रैंकिंग में कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर लोकेश राहुल को बड़ा फायदा हुआ है। तो वहीं विराट कोहली गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा मैच 5 विकेट से जीतने के साथ श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली थी जिसका फायदा उसे T-20 टीम रैंकिंग में मिला है।

पढ़िए- …तो रोहित ने ऐसे हासिल की ‘HIT MAN’ की उपलब्धि, हर 12वीं गेंद पर करते थे ये काम

भारतीय टीम को 2 रेटिंग अंकों का भी फायदा हुआ है और वह 121 अंकों के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ को पीछे छोड़ते हुये पांचवें से दूसरे पायदान पर आ गयी है जबकि पाकिस्तान 124 अंकों के साथ फिलहल शीर्ष स्थान पर है।

इसके अलावा खिलाड़ियों की टी-20 रैंकिंग में भी बदलाव आया है और कार्यवाहक कप्तान तथा धाकड़ बल्लेबाज रोहित इस प्रारूप की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सीधे छह स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गये हैं।

बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सीरीज़ से बाहर रहे भारतीय कप्तान विराट को 2 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। विराट को रेटिंग अंकों का भी नुकसान हुआ है और 824 अंकों से गिरकर अब उनके 776 अंक हो गये हैं।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç Male Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓñÁÓñ¥Óñ¿ÓÑïÓñé Óñ©ÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ▓ÓÑïÓñ╣Óñ¥, Óñ╣Óñ¥Óñ░Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥ÓñÅ Óñ»ÓÑç ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬

Related News