ट्रेन से दो एसी के डिब्बे गायब; कंफर्म टिकट लेकर सीट ढूंढते रहे यात्री, खड़े होकर किया सफर

img

रेलगाड़ी में टिकट कंफर्म नहीं होने के चलते लोगों को समस्या उठानी पड़ती है, किंतु, कंफर्म टिकट होने के बाद भी रेल सामने खड़ी हो और उसमें चढ़ नहीं पाए तो ये किसी ताज्जुब से कम नहीं है। वो भी चर्चा जब गरीब रथ जैसे हाई टेक ट्रेन की हो।

बिहार में ऐसा ही घटना देखने को मिली। जहां एक गरीब रथ रेलगाड़ी से दो एसी डिब्बे ही गायब हो गए। रेलगाड़ी में अपनी कंफर्म टिकट लेकर यात्री डिब्बे की खोज में लगे रहे मगर सफलता नहीं मिली. मामले रेल विभाग तक पहुंचा फिर भी यात्री परेशान होते रहे. यात्री अपनी बर्थ ढूंढते रह गए इस बीच रेलगाड़ी स्टेशन से छूट गई।

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से कई मुसाफिरों का 04043 गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. इसमें दो डिब्बे के यात्री ऐसे थे जिन्हें अपनी सीट नहीं मिली. इसमें एक G-18 और G-17 सम्मिलित था। इस डिब्बे के यात्री जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो उनकी बोगी थी ही नहीं। किसी प्रकार यात्रियों को बगैर सीट के ही दूसरे डिब्बों में 24 घंटे तक सफर करना पड़ा।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रेलवे के एक अफसर ने सफाई दी कि ''04043 का प्राइमरी मेंटेनेंस दिल्ली से होता है. पहली रैक जो दिल्ली से आयी, उसमें तकनीकी खराबी की वजह से 2 डिब्बे कम होकर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। इसी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी।

Related News