img

Punjab News: अब पंजाब में वरिष्ठ वकील रजिस्ट्री का काम करेंगे। ये निर्णय पंजाब सरकार ने लिया है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर हैं, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल कानूनगो को भूमि की रजिस्ट्री करने के लिए अधिकृत करते हुए पत्र जारी कर दिया गया है।

जिले में सब रजिस्ट्रारों के सामूहिक अवकाश पर जाने तथा कार्यालयों में पंजीकरण कार्य न किए जाने के कारण लोगों को हो रही असुविधा को दूर करते हुए रजिस्ट्रार कम डिप्टी कमिश्नर अमृतसर श्रीमती साक्षी साहनी ने सभी सब रजिस्ट्रार तथा ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार में पंजीकरण का कार्य एसडीएम स्तर के पीसीएस अफसरों, सहायक कमिश्नरों तथा कानूनगो को सौंप दिया है।

जारी आदेशों में उन्होंने कहा कि लोगों को असुविधा से बचाने तथा रजिस्ट्रेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए पंजीकरण अधिनियम, 1908 की धारा 12 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ये कार्य सौंपे गए हैं।

उन्होंने कहा कि उप रजिस्ट्रार अमृतसर I का काम SDM Amritsar I को दिया गया है, SDM Amritsar II को उप रजिस्ट्रार Amritsar II में पंजीकरण का काम, SDM AJNALA के उप रजिस्ट्रार अजनाला का काम दिया गया है।