सीमा पर खड़े होकर ऐसे होली खेलते हैं भारतीय सेना के जवान, परिवार से दूर रहकर करते हैं हमारी हिफाजत

img

नई दिल्ली ।। होली का त्योहार आ गया है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय सेना के जवान सीमा पर कैसे होली खेलते हैं। BSF जो कि हिंदुस्तान की सुरक्षा की पहली लाइन कही जाती है, उसके जवान मिल-जुलकर टिका और गुलाल लगाकर होली खेलते हैं।

पढ़िए-होली से पहले यहां हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, जबरदस्त धमाके में चली गई इतने सैनिकों की जान

जानकारी के अनुसार, होली के दिन सीमा पर देशभक्ति के गाने भी बजाए जाते हैं। BSF जवान परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा करते हुए होली मनाते हैं। वैसे तो हर त्यौहार का अपना एक रंग होता है जिसे आनंद या उल्लास कहते हैं लेकिन हरे, पीले, लाल, गुलाबी आदि असल रंगों का भी एक त्यौहार पूरे विश्व में हिंदू धर्म के मानने वाले मनाते हैं।

फोटो- फाइल

Related News