इस राज्य में होने वाली है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

img

नई दिल्ली ।। काफी वक्त से बारिश का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने कुछ राहत देने का काम किया। इसके चलते दोपहर में राजधानी भोपाल के आसमान में अचानक बादल छा गए और कुछ देर हल्की बारिश भी हुई।

वहीं इसी दिन रायसेन में भी कुछ रूक रुककर लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा भी मध्यप्रदेश के अनेक जिलों के तापमान में कमी दर्ज की गई। वहीं इसी बीच मौसम विभाग का कहना है, कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

पढ़िएःरात में छोटा भाई कमरे में गया सोने, बड़े भाई के सीने पर रखी थी ये चीज, बहन ने चिल्लाकर कर लिया आंख बंद और फिर…

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल व आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बने रहने की संभावना, हां बीच बीच में धूप खिल सकती हैं। लेकिन करीब 18 जून के बाद भोपाल के आकाश में बाद तो दिखने की संभावना है, लेकिन इसी समय उमस का भी मौसम पर तेजी से प्रभाव पड़ेगा।

फोटो- फाइल

Related News