नई दिल्ली।। आम जनता के साथ इससे भद्दा मजाक क्या हो सकता है कि मुख्यमंत्री द्वारा पहले लाभार्थियों को तोहफा दिया जाता है और फिर जैसे ही मुख्यमंत्री वापस जाते हैं उनसे वो तोहफा वापस ले लिया जाता है। सरकारी महकमा जरूरतमंद लोगों के हालात का मजाक कैसे उड़ाता है, इस बात का अंदाजा मध्य प्रदेश की इस घटना से लगता है।
नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के इस सवाल पर भड़के सीएम योगी ने कहा, मैं तो
शिवपुरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी जनता को जो तोहफे देकर आये थे उन्हें वापस ले लिया गया। वहीँ इस सम्बन्ध में अधिकारियों का कहना है कि गांववालों को कोई गलतफहमी हुई है।
लालू यादव की चारा घोटाले में जेल, जगन्नाथ मिश्रा समेत अन्य बरी
बता दें कि बीते 9 दिसंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान सहरिया के एक सम्मेलन में शामिल हुये थे। गांववालों का आरोप है कि समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी कन्याओं को जो तोहफे और 2100 रुपये दिये गये थे, जिला प्रशासन ने सीएम के जाने के बाद सब वापस ले लिया।
#MadhyaPradesh: Villagers in Shivpuri say "during Sahariya Sammelan on 9th December, officials of the district administration took away gifts and Rs 2100 distributed by Chief Minister Shivraj Singh Chouhan to the tribal girls, as soon as the CM left". pic.twitter.com/enSiNK5ea7
— ANI (@ANI) December 22, 2017
वहीँ इस मामले में शिवपुरी कलेक्टर का कहना है कि “कन्याओं को केवल 100 रुपये दिये गये थे, न कि 2100 रूपये। उन्होंने कहा कि गांववालों को कोई गलतफहमी हुई है। उन्होंने बताया कि तोहफे में स्वेटर दिये थे।”
The girls were only given Rs 100, and not Rs 2100. In addition, sweaters were also distributed as gifts. Maybe villagers have some confusion: Shivpuri Collector pic.twitter.com/MBkwGXCfqp
— ANI (@ANI) December 22, 2017
गौरतलब है कि मध्य-प्रदेश में शिवपुरी के सहरिया आदिवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में कुछ दिन पहले शिवपुरी में सहरिया आदिवासियों के घरों के बाहर लिख दिया गया था- “मेरा परिवार गरीब है” क्योंकि ये गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोग हैं।
हालाँकि सीएम शिवराज सिंह चौहान इन आदिवासियों की परिस्थितियों से अनजान नहीं हैं। उन्होंने पिछले दिनों शिवपुरी जिले के दौरे के दौरान आदिवासी सम्मेलन में सहरिया आदिवासियों में बढ़ते कुपोषण को लेकर चिंता भी जताई थी। सीएम ने कहा था कि “इस पर अंकुश लगाने के लिए इन परिवारों को राज्य सरकार सब्जी, फल और दूध के लिये हर माह एक हजार रुपये देगी।”
--Advertisement--