ऐसे किया मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान, स्वागत के लिए…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। यूपी लोकसभा उप-चुनावों में जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा अध्यक्ष मायावती से मिलने पहुंचे। उनकी मुलाकात मायावती के आवास पर बुधवार की शाम को हुई। गोरखपुर और फूलपुर में सपा की जीत के बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और फिर अपने घर की ओर रवाना हुये। सूत्रों के अनुसार एक सीनियर बसपा नेता ने अखिलेश से मुलाकात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी।

www.upkiran.org

उसके बाद अखिलेश ने बसपा प्रमुख मायावती से बात की और उनसे मिलने की बात कही। मायावती ने विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित अखिलेश के आवास पर काले रंग की मर्सिडीज भेजी। मायावती का आवास लखनऊ माल एवेन्यू में है जोकि अखिलेश के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अखिलेश यादव के साथ राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद थे।

मुलायम सिंह यादव के करीबी आईएएस अफसर के आवास पर इनकम टैक्स का छापा

अखिलेश यादव ने सबसे पहला शुक्रिया मायावती का अदा किया और इसके बाद उन्होंने दूसरी पार्टियों को भी धन्यवाद दिया। अखिलेश और मायावती की ये मुलाकात करीब 1 घंटे 5 मिनट तक चली। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही सहज थी। औपचारिक अभिवादन के बाद इन दोनों के बीच ही ज्यादातर बातें हुईं।

लालू के पक्ष में कोर्ट सुना सकता है ये बड़ा फैसला, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अखिलेश यादव ने सबसे पहले इस ऐतिहासिक जीत के लिए मायावती का शुक्रिया अदा करते हुये उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद उनकी आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच इस गठबंधन को आगे बढ़ाने और वर्ष 2019 में गठबंधन के साथ-साथ सीटों पर भी सहमति बनाने पर चर्चा हुई।

सपा-बसपा की जीत हुई दुगनी, सीएम योगी और केशव प्रसाद अपने पद से देंगे इस्तीफा

मुलाकात के वक्त कमरे में अखिलेश यादव के साथ गए संजय सेठ और मायावती के अलावा सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद थे। मुलाकात के दौरान इन दोनों ने वर्ष 1993 में मुलायम और कांशीराम के बीच हुई मुलाकात को भी याद किया और उसी परिपेक्ष में आज की जीत की भी चर्चा की।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में अखिलेश और मायावती की यह दूसरी मुलाकात है। कुछ ही महीने पहले अखिलेश और मायावती के बीच मुलाकात दिल्ली में भी हो चुकी है।

मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव और आज़म खान, 2019 को…

उप-चुनाव के रिजल्ट आते ही मायावती से मुलाकात के पहले अखिलेश यादव ने अपने विधायकों के साथ पार्टी कार्यालय में एक बैठक की थी जिसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई थी।

अभीः अभीः 2019 को लेकर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, कहा मोदी को भी…

अखिलेश यादव ने अपनी मुलाकात में मायावती से राज्यसभा चुनाव पर चर्चा की। राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा बसपा और सपा दोनों का खेल बिगाड़ने की कोशिश में है। भाजपा ने राज्यसभा के लिये 9वां कैंडिडेट भी उतार दिया है, ऐसे में सीधा खतरा मायावती के उम्मीदवार को होगा।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

इन दोनों ने सबसे पहले राज्यसभा को लेकर अपनी रणनीति तय की है कि किसी भी सूरत में भाजपा के गेम प्लान को रोका जाये, क्योंकि नरेश अग्रवाल और राजा भैया का खेमा भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिये जुट गया है। हालाँकि अब सपा की इस जीत के बाद उसके विधायकों को तोड़ना भाजपा के लिए भी आसान नहीं होगा।

शिवपाल ने सपा की जीत और नरेश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा सपा …और यही काम होता तो अखिलेश…

उप-चुनाव का परिणाम आने के तुरंत बाद ही अखिलेश यादव ने सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को मायावती के पास भेजा था। मायावती ने भी गाड़ी रोककर सपा नेता रामगोविंद चौधरी से मुलाकात की। रामगोविंद चौधरी ने अखिलेश यादव का संदेश मायावती तक पहुंचाया।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

बहरहाल इस मुलाकात के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि 25 वर्षों बाद सपा और बसपा के शीर्ष नेतृत्व की मुलाकात हुई है। वर्ष 1993 में जब मुलायम सिंह यादव और कांशीराम मिले थे तो भाजपा की हार हुई थी और अब वर्ष 2018 की मुलाकात वर्ष 2019 के चुनावी इबारत को लिख सकती है।

ÓñàÓñ«Óñ┐Óññ ÓñÂÓñ¥Óñ╣ Óñ¿ÓÑç Óñ¼ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñê Óñ¼ÓÑêÓñáÓñò, ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ¼Óñ¿Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç ÓñòÓñ»Óñ¥Óñ© ÓññÓÑçÓñ£

Related News