कप्तान कोहली की गलती के कारण चौथे दिन नहीं जीत सकी टीम इंडिया

img

नई दिल्ली ।। मेलबॉर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत को पहली पारी में 292 रन की बड़ी बढ़त मिली।

भारत का इतना अच्छा प्रदर्शन के बावजूद कोहली की एक गलती से भारत को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन ऑफर किया होता, तो मैच में भारत की पकड़ और ज्यादा मजबूत हो सकती थी।

पढ़िए- मैच के बाद बुमराह ने किया खुलासा, कहा- इस खिलाड़ी की वजह से मिला मुझे विकेट

ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित नहीं करना भारत को थोड़ा परेशानी में डाल गया। कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन खेलाते तो हो सकता है भारत को एकाध विकेट और मिल जाता।

क्योंकि पिच और गेंदबाजों का फॉर्म उस दिन भारत के पक्ष में था। ऐसे में भारत का प्रदर्शन मेलबॉर्न में अभी से बेहतर हो सकता था। ऐसा भी हो सकता था भारत चौथे दिन ही 2-1 से बढ़त बना कर सीरीज अपने नाम कर लेता।

फोटो- फाइल

Related News