
लखनऊ।। रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में आनर किलिंग के एक मामले में एक युवक ने गैर बिरादरी में शादी करने पर अपनी बहन की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे इछवापुर गढ़ी गांव में पंकज नामक युवक ने अपनी बहन अंजू (23) को सोमवार शाम बैट से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इछवापुर गढ़ी गांव निवासी अंजू करीब 8 वर्ष पहले गांव के ही एक युवक संदीप से प्रेम प्रसंग के चलते उसके साथ घर से चली गयी थी और इसी दौरान दोनों ने शादी कर ली थी। करीब एक वर्ष पहले दोनों गांव वापस आकर रहने लगे। लड़की के परिजन अंजू और संदीप के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाये। इसी वजह से गांव में रहने के बावजूद अंजू का अपने मायके आना-जाना नहीं था।
बीते सोमवार की शाम अंजू गांव की महिलाओं के साथ शौच के लिए जा रही थी। तभी उसके चचेरे भाई पंकज ने उसे रोका और बैट से ताबड़-तोड़ प्रहार किये। गम्भीर रूप से घायल अंजू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है।
--Advertisement--