Whatsapp पर आ रहा है ये धमाकेदार फीचर्स, अब गायब हो जाएंगे आपके मैसेज

img

नई दिल्ली॥ अब Whatsapp एक के बाद एक कई फीचर्स लाने जा रही है। इनमें से एक फीचर युवाओं में पॉप्युलर स्नैपचैट ऐप से प्रेरित होगा। इस फीचर का नाम सेल्फ डेस्ट्रटिंग मैसेजिंग है। इसके अलावा जल्द ही Whatsapp में डार्क मोड और पहले से बेहतर मुटेड स्टेटस आने जा रहे हैं।

Whatsapp जल्द ही स्नैपचैट की तरह सेल्फ डेस्ट्रटिंग मेसेजिंग का फीचर लाने जा रही है। ये हाल ही में आए ऐंड्रॉइड बीटा वर्जन में देखने को मिला है। इस फीचर के जरिए आपका भेजा हुआ मेसेज थोड़ी देर बाद गायब हो जाएगा। ये यूजर को 5 सेकेंड, 1 घंटा, 1 दिन, 7 दिन या 30 दिन में से किसी एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन देगा।

पढ़िए-14 वर्ष पहले अपनी मौत की भविष्यवाणी करके चर्चा में आया था ये आदमी, अब हुआ…

सिलेक्ट की गई सेटिंग के अनुसार, मेसेज गायब हो जाएगा। अगर आप किसी का स्टेट्स देखना नहीं चाहते तो Whatsapp आपको किसी भी कॉन्टैक्ट के स्टेटस को मुट करने की सुविधा देता है। हालांकि फिर भी स्टेट्स फीड में वह आपको सबसे नीचे की तरफ दिखता रहता है। जल्द ही Whatsapp इस फीचर को पहले से और बेहतर बनाने जा रहा है।

Whatsapp के डार्क मोड फीचर का सभी को काफी इंतजार है। कुछ दिन पहले ही इसे बीटा वर्जन 2.19.282 में देखा गया है। इसमें थीम सेटिंग के लिए एक नया सेक्शन दिया गया है। येां यूजर के लिए भिन्न-भिन्न मोड दिए गए हैं जिससे थीम को बदला जा सकता है।

इन्हीं में से एक डार्क मोड भी होगा। येां बता दे कि दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी नए-नए प्रयोग करके यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करती रहती है। येी कारण है कि दुनियाभर में Whatsapp यूजर्स की संख्या 150 करोड़ के पार पहुंच गई है।

Related News