आज से हुए ये बड़े बदलाव, कहीं मिलेगा फायदा तो कहीं नुकसान का करना पड़ेगा सामना

img

नेशनल डेस्क ।। देश में एक नवबंर से सरकार द्वारा कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। ये बदलाव आम जनता के जीवन से जुड़े हैं। इन बदलाव से कई मामलों में आपको फायदा होगा तो कहीं पर आपको नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि 1 नवबंर से कौन से बड़े बदलाव हो चूके हैं और इनका आपके जीवन पर कैसे असर पड़ेगा-

रेल टिकट पर मिलेगी छूट

त्योहारों के सीजन को देखते हुए एयरलाइन्स के बाद अब रेलवे भी टिकटों पर भारी छूट देने जा रहा है। रेलवे 70 फीसदी भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेन के किराए में 20 फीसदी तक की छूट देगा जबकि 70 से 80 फीसदी बुक सीटों वाली ट्रेनों के किराए में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। हालांकि 80 फीसदी से ज्यादा भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेनों के किराए में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

पढ़िए- आज से पूरे देश में शुरू होगी ये सर्विस, हर काम होगा आसान

SBI ने बदले एटीएम से कैश निकालने के नियम

एसबीआइ ने 31 अक्टूबर 2018 से एटीएम से कैश निकालने की नई लिमिट लागू करने का ऐलान किया है। अब एसबीआइ का क्लासिक और मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक 31 अक्टूबर से सिर्फ 20 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकेंगे।

मंहगी हो जाएगी रसोई गैस

तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 2.94 रुपए और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में 60 रुपए का इजाफा किया है। नई दरें 1 नवंबर से लागू हो चूकी हैं। कंपनियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने और करंसी में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह रेट में इजाफा हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 502.40 रुपए से बढ़कर 505.34 रुपए हो गई। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में 60 रुपए बढ़ाए गए हैं।

जब्त होंगी 15 साल पुरानी गाड़िया

देश की राजधानी दिल्ली में परिवहन विभाग, एमसीडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम 1 नवंबर से 15 साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त करने का काम शुरू कर देगा। यह अभियान साउथ दिल्ली से शुरू हो सकता है। हर साल सर्दियां आने से पहले देश की राजधानी दिल्ली में कई कारणों से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। इस साल इससे निपटने के लिए सर्दियों के आने से पहले यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में 15 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़‍ियों को घर-घर जाकर जब्त किया जाएगा। उन्हीं गाड़ियों को जब्त किया जाएगा जो सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी रहेंगी। जब्त करने वाली टीम लोगों से अपील करेगी कि गाड़ियों को अपने घरों में, आंगन में या गैराज में पार्क करें न कि सार्वजनिक स्थानों पर।

निर्माण कार्य पर लगेगी रोक

सुप्रीम कोर्ट की भूरेलाल कमेटी ने एक नवंबर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत दिल्ली और एनसीआर में एक से दस नवंबर तक निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। साथ ही स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट भी बंद रहेंगे। 4 से 7 नवंबर के बीच सभी प्लांट्स, जिसमें ईंधन के तौर पर कोयले या बॉयोमॉस का इस्तेमाल होता है वह भी बंद रहेंगे।

महंगा हो जाएगा लोन लेना

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ब्याज दरों में 0.05% का इजाफा किया है। नई दरें 1 नवंबर से लागू हो चूकी हैं। इससे सभी तरह के रिटेल लोन महंगे हो जाएंगे। एक साल के कर्ज के लिए ब्याज दर 8.50% हो गई। तीन साल के लोन के लिए नई दर 8.7% और 6 महीने के लिए 8.45% हो गई। एक महीने और ओवरनाइट लोन के लिए ग्राहकों को 8.15% की दर से ब्याज चुकाना होगा।

फोटो- रचनात्मक

Related News