इन दिग्गज बल्लेबाजों ने One-Day में बनाया है दोहरा शतक, जानिए सबसे पहले किसने किया ये कारनामा

img

नई दिल्ली ।। देश Pakistan के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान एक चौंकाने वाला दोहरा शतक (210) बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

आपको बता दें कि बाएं हाथ (लेफ्टी) का यह खिलाड़ी Pakistan का पहला बल्लेबाज है और 50 ओवर के प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाला दुनिया-भर में छठा खिलाड़ी है। वनडे मैचों के इतिहास में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करके ज़मान व इमाम-उल-हक ने सभी उम्मीदों को पार कर दिया।

पढ़िए- ये है सचिन तेंदुलकर की खास लाइब्रेरी, ‘क्रिकेट के भगवान’ पर इतनी भाषाओं में हैं किताबें

इस साझेदारी ने पहले विकेट के लिए 42 ओवरों में 304 रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2006 के लीड्स वनडे के दौरान England के खिलाफ सनथ जयसूर्या व उपुल थरंगा ने बनाया था।

पढ़िए- यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस साबित करने के प्रयास में, कर सकता है वापसी

जानकारी के लिए बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरे शतक की शुरुआत टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने की थी। तेंदुलकर का रिकॉर्ड 2 साल से भी कम रहा, क्योंकि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।

फिर इसके बाद भारतीय टीम के (हिटमैन) रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 2013 बेंगलुरू में अपने वनडे करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। वनडे में सहवाग का 219 रन का सर्वोच्च स्कोर ज्यादा दिन नहीं रहा, 2014 के ईडन गार्डन्स वनडे में रोहित शर्मा ने केवल 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली।

फिर साल 2015 के World Cup में वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल व न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गपटिल भी डबल सेंचुरी क्लब में शामिल हो गए।

फोटोः फाइल

Related News