इस बल्लेबाज ने खेली 148 गेंदों में 257 रन की धमाकेदार पारी, रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड टूटने से बचा

img

नई दिल्ली ।। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट ने शुक्रवार (28 सितंबर) को सिडनी में खेले गए जेएलटी वनडे कप के मुकाबले में लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।

क्वींसलैंड के खिलाफ खेलते हुए शॉर्ट ने 148 गेंदों में 15 चौकों औऱ 23 छक्कों की मदद से 257 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 387 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में उनसे बड़ा स्कोर सिर्फ भारत के रोहित शर्मा (264 रन) और इंग्लैंड के एलिस्ट ब्राउन (268 रन) ने बनाया है।

पढ़िए- इस बल्लेबाज ने 91 गेंदो में बनाए 139 रन, फिर भी भारतीय टीम में नहीं मिली जगह

इसके अलावा वह लिस्ट ए में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने बेन डंक के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 229 रन बनाए थे। शॉर्ट ने अपनी इस पारी में 23 छक्के जड़े, जो कि लिस्ट ए क्रिकेट का नया रिकॉर्ड है।

इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 23 रन पर गंवा दिए थे। शॉर्ट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन एक छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। उन्होंने अपना शतक 83 गेंदों में पूरा किया, इसके बाद उन्होंने दोहरा शतक सिर्फ 128 गेंदों में ही पूरा कर लिया। शॉर्ट ने लगातार तीन छक्के मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

फोटो- फाइल

Related News