लोकसभा चुनाव में BJP का सफाया करेंगे ये 3 दिग्गज नेता, विपक्ष को करेंगे एकजुट

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए जाल बुनना शुरू कर दिया है। साथ ही कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

इस क्रम में NCP अध्यक्ष शरद पवार ने प्रस्ताव रखा है कि UP की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा और वो खुद विपक्ष को एकजुट करने के लिए मिलकर सामने आना चाहिए।

पढि़ए- कांग्रेस में शामिल होगा BJP का ये कद्दावर नेता, पार्टी को लगेगा बड़ा झटका

उन्होंने कहा है कि हम तीनों को ही प्रधानमंत्री बनने की बिना किसी महत्वाकांक्षा के देशभर में घूमकर और जनता को भरोसा दिलाकर 2019 में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष तैयार करने की भूमिका निभानी चाहिए।

पढ़िए- अपनी ही पार्टी को लेकर मुलायम सिंह यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- समाजवादी पार्टी गूंगा पार्टी…

Hindustan Times के मुताबिक, शरद पवार ने पहली बार बसपा अध्यक्ष मायावती को 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में NCP-Congress के गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित किया। हालांकि गठबंधन को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती से उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन उन्हें खुशी होगी, अगर वो हमारे साथ आती हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में BSP के साथ आने से विपक्ष को फायदा होगा।

फोटोः फाइल

Related News