यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी आज वोटिंग करेंगे।वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अन्य कई विधायक और मंत्री लखनऊ महानगर क्षेत्र में मतदान करेंगे।
उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, आज 25 जिलों की 189 नगरीय निकायों के 3,790 पदों के लिए 24,622 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ के अलावा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित 25 जिलों में मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़ें . जानिये इस महिला का दर्द, जिसे सुनकर भावुक हुये राहुल गाँधी
इसमें छह नगर निगम के अलावा 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतों में वोटिंग हो रही है। इस चरण में 1.29 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 4,056 मतदान केंद्र व 13,776 पोलिंग बूथ बनाए हैं। दूसरे चरण में छह नगर निगमों में महापौर पद के लिए कुल 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 42 महिलाएं हैं। जबकि पार्षद पदों के लिए 4,344 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए करीब 53 फीसदी मतदान हुआ था, मालूम हो कि यूपी में तीन चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं, पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को हुआ था जबकि तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर को वोटिंग होगी। जब वोटों की मतगणना 1 दिसंबर को की जाएगी।
--Advertisement--