UP: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर दिया बड़ा बयान, कहा…

img

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी

सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुये उसे हर मोर्चे पर फेल बताया।

जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं

से कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था मजाक बनकर रह गयी है। लखनऊ में लगातार

हत्या और डकैतियां हो रही हैं। जो काकोरी शहीदों के लिये प्रसिद्ध था, वह अब डकैतों

के लिये बदनाम हो रहा है।

www.upkiran.org

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार किसी मोर्चे पर भी सफल नहीं हो पायी है। कन्नौज में पुलिस द्वारा एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया और इतना ही नहीं शव का पोस्टमार्टम कराये बगैर ही उसका दाह संस्कार भी करवा दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि मथुरा में पुलिस की गोली से एक बच्चे की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बच्चे की मौत के लिये प्रदेश की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया।

किसानों के 36 हजार करोड़ रूपये के ‘ऋण मोचन’ पर कटघरे में योगी सरकार, अखिलेश यादव ने की ये मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सामने अब समाजवादी विचारधारा के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। बीजेपी जहाँ समाज को बांटती है, वहीं समाजवादी लोग समाज को जोड़ते हैं। अगर कोई समाज को जाति के आधार पर तोड़ता है तो समाजवादी लोग लोहिया और जनेश्वर मिश्र के ‘जाति तोड़ो आंदोलन’ को आगे बढ़ाकर सभी को आपस में जोड़ने का काम करते हैं।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के आगरा दौरे पर चुटकी लेते हुए शायराना अंदाज में किया ये ट्वीट तो…

पूर्व सीएम ने ‘छोटे लोहिया’ के नाम से मशहूर रहे समाजवादी नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के व्यक्तित्व का जिक्र करते हुये कहा कि लोहिया, जयप्रकाश नारायण और तमाम समाजवादियों ने जिस आंदोलन को आगे बढ़ाया, उसी में शामिल होकर जनेश्वर मिश्र ने एक रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र का रास्ता संघर्षों और विचारों का रास्ता था। लोहिया के साथ-साथ उन्होंने अपना पूरा जीवन संघर्ष में लगा दिया। इसी कारण आज भी लोहिया के आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले लोग उन्हें ‘छोटे लोहिया’ के रूप में सम्बोधित करते हैं।

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñÜÓñ¥ÓñÜÓñ¥ ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑï ÓñªÓÑÇ Óñ£Óñ¿ÓÑìÓñ«ÓñªÓñ┐Óñ¿ ÓñòÓÑÇ Óñ¼ÓñºÓñ¥Óñê, Óñ▓ÓÑïÓñòÓñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░…

Related News