नई दिल्ली।। अभी हाल ही में लैक्मे फैशन वीक का आगाज हुआ हैं और मुंबई में इस फैशन फेस्टिवल में इन दिनों कई सितारे नजर आ रहें हैं और इस फैशन वीक में हर दिन डिजाइनर्स अपनी अलग अलग ड्रेसेस को रैंप पर पेश किये जा रहे हैं कई बॉलीवुड हसीनाएं रैंप पर आकर इन्हीं डिजाइनर्स की ड्रेसेस को शोकेस भी कर रही है। इसमें अब नाम जुडा है उर्वशी रौतेला का है।

एक्ट्रेस द्वारा भी इस फैशन शो में अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया गया है। वैसे सब जानते कि उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं। उर्वशी भले ही कम फिल्मों में नजर आ रही हों हालांकि वे अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट से सबका दिल जीतती ही रहती हैं और इस बार लैक्मे फैशन वीक में उर्वशी द्वारारैंप पर जब एंट्री मारी गई तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया हैं।
पढ़िए-अभिनेत्री नोरा फतेही को देख वाइफ को भूले कपिल शर्मा, शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

लक्मे फैशन वीक में रैंप पर एक्ट्रेस द्वारा सिल्वर गाउन पहनकर एंट्री मारी गई थी और इस गाउन के कैप भी लगा हुआ था। उर्वशी द्रारा इसी कैप को हाथों में उठाकर एंट्री ली गई थी। वहीं उर्वशी की एंट्री के बाद से ही लोगों द्रारा तालियां बजानी शुरू कर दी गई थीं। उर्वशी रौतेला द्रारा डिजाइनर पिंक पिकॉक कोचर मासूमी मिवाला के लिए रैंप पर वॉक किया गया था और उर्वशी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर बखूबी छाईं हुईं है।


_1364358292_100x75.png)
_1335910733_100x75.png)
_951361702_100x75.png)
_40360946_100x75.png)
_1306730870_100x75.png)