पत्रकार की हत्या मामले की सीबीआई जाँच की मांग, परिजनों को योगी सरकार पर नहीं है भरोसा

img

यूपी किरण ब्यूरो

कानपुर।। ऐसा लगता है जैसे बदमाशों में पुलिस और कानून का कोई डर रह ही नहीं गया। एक पत्रकार की देर शाम उसके कार्यालय से बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हालाँकि एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने दावा किया है कि पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं और जल्द ही हत्या का खुलासा कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

www.upkiran.org

योगी आदित्यनाथ भले ही सूबे की सत्ता सँभालने के बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार की बातें कर रहे हों लेकिन जमीनी हक़ीक़त ये है कि योगीराज में बदमाशों के होंसलें इतने बुलंद हैं कि 24 घंटे में कानपुर जैसे भीड़भाड़ इलाके वाले शहर में खुलेआम तीन हत्यायें हो गयी।

यूपी के कानपुर जनपद के बिल्हौर इलाके में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की देर शाम बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है। गौरतलब है कि 24 घंटे के अंदर हुई तीसरी हत्या से पूरा कानपुर जनपद दहशत में है। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए इस हत्याकांड में कई लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने जनता को दिया झटका, ग्रामीण क्षेत्रों में दुगनी हुई बिजली दरें

वहीँ मृतक पत्रकार के परिजनों ने इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई इन्क्वैरी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक कानपुर जिले के बिल्हौर के तहसील संवाददाता नवीन गुप्ता को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपने दफ्तर से खबर के सिलसिले में बाहर निकले हुये थे। बताया जा रहा है कि वह दुकान के बाहर बैठे थे कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर गोलियां बरसाई।

जंगलराज: बाइक सवार दबंगों ने नाबालिग की बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा और बना लिया VIDEO

खबर के मुताबिक उन्हें पांच गोलियां लगी और उन्हें हॉस्पिटल ले जाते रास्ते में नवीन की मृत्यु हो गयी। घटना से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। घरवालों ने बताया कि बदमाशों ने नवीन को 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी, इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये। घटना बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास गुरुवार देर शाम की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शक के आधार पर बिल्हौर के ही 3 लोगों को पूछताछ के लिये उठाया है।

वहीँ मृतक के भाई ने सीबीआई जांच की मांग करते हुये कहा है कि हमें वर्तमान सरकार पर एकदम भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके भाई को बदमाशों ने 5 गोलियां मारी हैं। हमें उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिये इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराई जाये और हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाये।

घटना की जानकारी डीजीपी कार्यालय को भी है और प्रदेश पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है। फ़िलहाल अभी तक की छानबीन में इस हत्या के पीछे जमीनी रंजिश की बात सामने आयी है, पुलिस भी कई बिंदुओं पर जाँच-पड़ताल कर रही है।

ÓñûÓñ¥Óñ▓ÓÑÇ ÓñòÓÑüÓñ░ÓÑìÓñ©Óñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñòÓÑï ÓñªÓÑçÓñûÓñòÓñ░ Óñ¿Óñ░ÓÑçÓñ¿ÓÑìÓñªÓÑìÓñ░ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ Óñ╣ÓÑï ÓñùÓñ»ÓÑç Óñ¡Óñ¥ÓñÁÓÑüÓñò, Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑç ‘Óñ«ÓÑêÓñé ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥ÓññÓÑÇ Óñ¼ÓÑçÓñƒÓñ¥’, ‘Óñ©ÓÑüÓñ¿Óñ¿ÓÑç ÓññÓÑï ÓñåÓñô’

Related News