कन्नौज।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शिवपाल यादव के बीच मनमुटाव अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है। इसकी पुष्टि खुद शिवपाल यादव ने की है। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह व मतभेदों को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आशीर्वाद ने खत्म कर दिया है। अब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। सारे समाजवादी एक साथ आ चुके हैं। बीजेपी ने समाज को तोडऩे का काम किया है। पिछड़ों व अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है। जनता इसका जवाब देगी। वर्ष 2019 में सपा और बसपा गठबंधन प्रदेश से बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा।

शिवपाल यादव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय ठठिया में विशिष्ट मंडी के पास पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि अब पार्टी में आपसी मतभेद खत्म हो गये हैं। पारिवारिक स्तर पर अब कोई मामला नहीं रह गया है। इसलिये सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टीहित में काम करें। लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत हासिल होगी। बीजेपी को जनता के साथ भेदभाव करने का सबक जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और विकास कार्य भी पूरी तरह से ठप हैं। सपा सरकार की योजनाओं को धन नहीं मिल रहा है। इससे कन्नौज जिले से लेकर बाकी जगह तमाम अच्छे काम ठप पड़े हैं।
अखिलेश यादव का बड़ा हमला, लोगों की जिंदगी से बढ़कर बीजेपी के लिए चुनाव-प्रचार !
_399904474_100x75.png)
_749179200_100x75.png)


