img

नई दिल्ली।। भारतीय जनता पार्टी भले ही सबका साथ और सबका विकास की बात करती हो लेकिन उसे आम जनता के जान-माल की चिंता नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो उसे सत्ता जाने का भय सताने लगा है। जनता की अदालत में जाने से पहले नेताओं ने बाबाओं के यहाँ दस्तक देना शुरू कर दिया है।

मध्य-प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 9 बाबाओं को मंत्री बनाया था। इसको लेकर ये खबर कई दिनों तक मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा। अब उत्तराखंड की सरकार ने 6 बाबाओं को VIP सुरक्षा दे दी है। VIP सुरक्षा लेने के लिये इन बाबाओं की जान का खतरा बताया गया है

आंबेडकर जयंती पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा अब समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह की…

पूर्व मंत्री के बेटे समर्थकों समेत बीएसपी में शामिल, पार्टी जॉइन करने के बताई ये वजह

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार राज्यपाल, सीएम और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावा करीब 32 अन्य लोगों को भी अलग-अलग श्रेणी में सुरक्षा मुहैया करा रही है। इस सूची में हरिद्वार से आध्यात्मिक जगत के 6 प्रमुख हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इसमें ज्यादातर बाबाओं की सुरक्षा मुफ्त है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच सुधरते संबंधों के बीच आई इस खबर ने सबको चौंका दिया!

गठबंधन के बाद 2019 में टिकट को लेकर घमासान, अमर सिंह के इस करीबी नेता को अखिलेश यादव…

राज्य सरकार ने हाल में सरकारी VIP सुरक्षा प्राप्त लोगों की सूची का फिर से निर्धारण किया है। कुछ के नाम सूची से हटाये गये हैं, जबकि कुछ नये शामिल किये गए हैं। इसी तरह निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के अलावा करीब 32 हस्तियां ऐसी हैं, जिन्हें अलग-अलग लेवल की सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

PM मोदी की नाक में दम करने वाले यशवंत सिन्हा इनके साथ मिलकर 21 को करेंगे बड़ा कार्यक्रम

इसमें दो लोगों को कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा दी जा रही है। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन की पत्नी देवयानी को भी उनकी जान पर खतरा के चलते सुरक्षा प्रदान की जा रही है, चैम्पियन को पहले से ही केंद्रीय सुरक्षा बलों का सुरक्षा कवर हासिल है, जो उन्हें कांग्रेस से बगावत करने के बाद मिली थी।

योगी के मंत्री ने राहुल गाँधी और पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा चुनाव आते ही लफ्फबाजी शुरू !

कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस MLC और विधायक समेत ये बड़े नेता पार्टी छोड़ होंगे शामिल

तब कांग्रेस से बागी हुये अन्य विधायकों को भी यही सुरक्षा मिली थी, लेकिन अब चैम्पियन के अलावा अन्य सभी की सुरक्षा हटा ली गयी है। सूची में सर्वाधिक दबदबा हरिद्वार से आध्यात्मिक जगत के दिग्गज बाबाओं का है। जिन्हें Z से लेकर Y स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है। यह सुरक्षा इन्हें फ्री मुहैया कराई जा रही है। इनमें नया नाम ‘कालीपीठ’ के स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी का शामिल हुआ है। सूची में ‘हंस फांउडेशन’ के भोले जी महाराज और माता मंगलादेवी का भी नाम शामिल हैं, जो उत्तराखंड में कई सामाजिक गतिविधियों को चला रहे हैं।

यदि आप माइग्रेन से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है

उत्तराखंड में बाबाओं को सुरक्षा

योगगुरु बाबा रामदेव- Z
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती- Z
शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती- Y
शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम- Y
जगतगुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज- Y
स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी- Y

आजम खान ने यूं उड़ाया सीएम योगी का उपहास, कहा 302 के आरोपियों के साथ-साथ रेप के…

श्रेणीवार सुरक्षाकर्मी-

Z श्रेणी – दो सुरक्षा अधिकारी और घर पर 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती, साथ में एक एस्कॉर्ट और एक वॉचर
Y (स्पेशल) श्रेणी – दो सुरक्षा अधिकारी साथ में 5 पुलिस कर्मियों की घर पर तैनाती

योगी के मंत्री ने राहुल गाँधी और पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा चुनाव आते ही लफ्फबाजी शुरू !

वैसे आमतौर पर नेता, बाबा और कारोबारी Z और Y श्रेणी की सुरक्षा को लेकर लालायित रहते हैं। कई तो इसे अपनी शान तक समझते हैं और सुरक्षा उपलब्ध कराने आड़ में सरकार पर दबाव तक बनाते हैं। VVIP और VIP की सुरक्षा की समीक्षा के बाद कुछ नये नाम जोड़े गये हैं। खास बात यह है कि कुल 16 लोगों को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है अथवा बढ़ाई गई है।

दोस्त की पार्टी में कलयुगी बाप ने गिफ्ट में दी अपनी बेटी, फिर रात भर किया गैंगरेप

इनमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, एक रिटायर्ड जज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के माता-पिता, बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी के अलावा 7 बाबा भी शामिल हैं। अब तक विशेष सुरक्षा प्राप्त बाबाओं की संख्या कम थी, इस बार सांसारिक सुखों के त्याग का पर्याय माने जाने वाले इन बाबाओं और संन्यासियों की संख्या बढ़ गई है।

BJP को लगा बड़ा झटका, बॉलीवुड अभिनेत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगी शामिल

गृह विभाग ने उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुये अनिल बलूनी को भी Y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है, हालाँकि बलूनी ने सुरक्षा लेने से स्पष्ट इन्कार कर दिया है। बलूनी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत और चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह को पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैया कराने पर आभार जताया और कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान उन्हें जो विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है, वे इसकी जरूरत नहीं समझते। उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष सुरक्षा सुविधा के आदेश को निरस्त करने का गुजारिश की है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच सुधरते संबंधों के बीच आई इस खबर ने सबको चौंका दिया!

--Advertisement--