विराट कोहली ने बताया, इस वजह से RCB के अलावा किसी दूसरी टीम के साथ नहीं खेलना चाहते

img

नई दिल्ली ।। RCB के कप्तान विराट कोहली IPL के अगले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद कोहली ने अपनी IPL टीम RCB को उसका पहला खिताब जिताने के लिए कमर कस ली है। बीते कल को कोहली ने जमकर अभ्यास किया।

बता दें कि विराट कोहली IPL की शुरुआत से ही RCB के लिए खेलते हैं। कोहली ने अभी तक RCB के अलावा और किसी भी IPL टीम के साथ नहीं खेला है और भविष्य में उनकी कोई योजना भी नहीं है।

पढ़िए-यदि World Cup में ये 2 खिलाड़ी खेले तो इंडिया को कोई नहीं हरा सकता है, नंबर 1 सबसे खतरनाक

खुद RCB के 30 वर्षीय कप्तान विराट कोहली ने IPL के 12वें सीजन से पहले अपने दिल की बात की है। विराट कोहली ने कहा कि वह अभी और भविष्य में कभी भी RCB के अलावा किसी दूसरी टीम के साथ नहीं खेलना चाहेंगे। विराट ने कहा, ‘मेरे लिए RCB में खेलना एक खास अनुभूति है। मैं खुद को किसी दूसरी टीम या फ्रैंचाइजी के साथ खेलते नहीं देख सकता।’

बेंगलुरु में आयोजित RCB के प्रमोशनल इवेंट में पत्रकारों से बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि विफलता वहां मिलती है जहां निर्णय ठीक से नहीं किए जाते हैं। अगर मैं यहां बैठकर कहता हूं कि हमारी किस्मत खराब थी तो यह सही नहीं होगा। आप अपनी किस्मत खुद बनाते है। अगर आप खराब निर्णय लेते हैं और दूसरी टीम अच्छा करती है तो आप हार जाएंगे। जब हमने बड़े मैच खेले तो हमाने सही निर्णय नहीं लिए थे।

कोहली ने ये बात अपनी टीम के खिताब न जीत पाने को लेकर कही। गौरतलब है कि विराट कोहली की टीम एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि RCB ने IPL की शुरुआत से अब तक 3 फाइनल (2009, 2011 और 2016) खेले हैं लेकिन उसे खिताबी जीत नसीब नहीं हुई।

फोटो- फाइल

Related News