नई दिल्ली ।। इंग्लैंड के साउथेम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। बस अब जरूरत है टीम इंडिया के बल्लेबाजों की।
इस दौरान टीम इंडिया के महान पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। सहवाग ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने खासतौर पर विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा विराट ने इस सीरीज में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, वह काबिले तारीफ है।
पढ़िए- इज्जत और पैसा कमाने में सबसे आगे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, नंबर 2 है भारत की शान
इसी तरह आगे सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कोहली जिस फॉर्म और जोश में है, उससे लगता है, वह चौथे टेस्ट में तिहरा (300) शतक लगा सकते है।

उन्होंने आगे कहा कि इस समय टीम इंडिया बहुत ही अच्छी स्थिति में है और पिच भी अभी नहीं टूटी है। इसलिए बल्लेबाजी आसान होगी। ऐसे में विराट कोहली तिहरा शतक जड़ सकते है।
_1841910312_100x75.png)
_655810091_100x75.jpg)
_466376572_100x75.png)
_754209188_100x75.png)
_1970976388_100x75.png)