इस केन्द्रीय मंत्री ने कहा-मैं जन्म से नहीं लेकिन शिक्षा, संस्कारों से विश्वकर्मा अवश्य हूँ

img

गाजीपुर।। विश्वकर्मा समाज मानव जीवन का अभिन्न अंग है । जन्म से लेकर मृत्यु तक के इस समाज के महत्व को नकारा नही जा सकता । मैं जन्म से विश्वकर्मा तो नहीं लेकिन शिक्षा, संस्कारों से विश्वकर्मा अवश्य हूँ।

दामिनी की याद में मशाल यात्रा निकालेंगी रेड ब्रिगेड की अध्यक्ष ऊषा विश्वकर्मा

आज गाजीपुर लंका मैदान मैरिज हाल मे विश्वकर्मा समाज के 13 वें वार्षिक सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए रेल व संचार राज्य मंत्री मा मनोज सिंहा ने कही उन्होने कहा कि दुनिया में समावेसी और सर्वस्पर्शी विकास कैसे हो सकता है इसका ध्यान माननीय नरेंद्र मोदी जी ने दिया है।

विश्वकर्मा समाजwww.upkiran.org

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले

जिससे आम आदमी का रहन सहन जीवन भी सहज हो सके। श्री सिन्हा ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने पिछड़ा वर्ग आयोग को अवसर रहते संवैधानिक मान्यता देने का बस आश्वासन दिया और उसे पारित नही होने दिया। लेकिन मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले इसका संकल्पित प्रयास किया है ।

जानिये विश्वकर्मा समाज की महान हस्तियों के बारे में, देखिये VIDEO

विश्वकर्मा कौशल विकास रखा जाएगा

समाज के हर वर्ग के विद्यार्थियों व प्रतिभा को अवसर मिलना चाहिए यह सबका नैतिक अधिकार है। समाज के गरीब विद्यार्थीयों को शिक्षा का इंतज़ाम हो सके जिसका मौलिक रूप से हमने प्रयास किया है। उन्होंने विश्वकर्मा समाज द्वारा दिये गए मांग पत्र पर विचार करते हुए कहा कि जनवरी माह में होने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का नाम विश्वकर्मा कौशल विकास रखा जाएगा।

 

विश्वकर्मा समाज

 

मोदी के नेतृत्व ने भारत का सम्मान बढाया

मा मंत्री ने नौजवानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले साढे तीन वर्षो में नौजवानों की सोच मे काफी परिवर्तन हुआ है। वह अब जाति-पाति, धर्म व वर्ग विषेश की राजनिति करने वालों के मंसूबो को पहचान चुके है। प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व ने पुरी दुनिया मे भारत का सम्मान बढाया है।

आगे बढ़ने की चाहत में कहीं आप अपने बच्चों का बचपन तो नहीं छीन रहे…अरविंद विश्वकर्मा

दुनिया के लोगो का नजरिया भारत के प्रति अब बदल चुका है । जनपद के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 मे आप सभी ने गाजीपुर को देखा था और आज भी गाजीपुर को देख रहे हैं,तथा 2024 में गाजीपुर का स्वरुप कैसा हो, यह यहां के लोगों को सोचना होगा । मा मंत्री जी ने भारत के नव निर्माण मे विश्वकर्मा युवाओं के महत्वपूर्ण भूमिका योगदान का आह्वान किया

 

यह भी पढ़े.2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान, अब प्रत्याशियों…!

 

इसके पुर्व खाद्य एवं आवशयक वस्तु निगम के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्रों मे प्रयास करना चाहिए।हम सभी गौरवशाली इतिहास व परम्परा के पोषक है हमारी इमानदारी हमारी सभ्यता हमारी पहचान है।

विश्वकर्मा-समाज को आगे बढ़ाने में जुटे अधिकारी दिनेश वत्स, दादा रहे 5 बार चेयरमैन

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उद्योगपति राम शिरोमणि विश्वकर्मा ने कहा कि आज कम होते रोजगार अवसर पर हमे स्वरोजगार अपना कर अपने आर्थिक संकट को कम करना चाहिए।

एकता की भावना का प्रदर्शन भी आवश्यक

BJP जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि समाज का विकास बिना राजनैतिक इच्छा शक्ति को बढाए नही हो सकता आज हक व न्याय के लिए भी आगे आने की जरुरत है तभी आपको अधिकार मिलेगा।समाज के दशा व दिशा को सुधारने के प्रति हमे एकता की भावना का प्रदर्शन भी आवश्यक है।

गुलामी-छोड़ो समाज-जोड़ो : विश्वकर्मा-स्वाभिमान सम्मान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय

BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बुद्धि लाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमे नैतिकता के साथ समाज से कुरीतियों को दुर करना होगा। बुनियादी समस्याओं को नजर अंदाज कर आगे बढने के लिए प्रयास करना होगा। सम्मेलन को दीपक विश्वकर्मा के साथ-साथ सम्मान समारोह को राजकुमार विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा शशिकान्त शर्मा,सहित आदि अन्य ने सम्बोधित किया।

महिलाओं की भारी उपस्थिति

सम्मेलन मे विश्वकर्मा समाज के हाई स्कूल, इंटर एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा समाज की पत्रिका ‘विश्वकर्मा प्रकाश’ का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा समाज के संगीतकार पंचदेव विश्वकर्मा तथा बाल गायक कलाकार कु बादल के भक्ति मय गाने सराहनीय रहे। महिलाओं की अप्रत्याशित भारी उपस्थिति से आयोजन की सफलता सार्थक हुई।

इस अवसर पर ये लोग उपस्थित रहे

इस अवसर पर बिलरियागंज के नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा,विजय कुमार विश्वकर्मा, गिरिश निरंजन, सुनील विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा,संकठा शर्मा,टासेलाल विश्वकर्मा, विनीत शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा,लालबिहारी शर्मा, वीरबहादुर शर्मा, आलोक शर्मा, राधिका देवी,बबलू शर्मा,विजय बहादुर शर्मा राजेश विश्वकर्मा, डा .बी.के शर्मा, प्रभुनन्द विश्वकर्मा, गंगा सागर शर्मा, रंजू विश्वकर्मा, नित्यम विश्वकर्मा, रीतू विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा जोगीन्द्र शर्मा मुकेश विश्वकर्मा,,पी।आर शर्मा,अयोध्या प्रसाद, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, सीताराम शर्मा, रामकेर शर्मा,विद्यानन्द विश्वकर्मा, संदीप शर्मा,भानू प्रताप शर्मा शिवप्रकाश विश्वकर्मा, नन्दलाल विश्वकर्मा BJP जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह,सुनील सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे ।

Related News