चौकीदार चोर है, इसलिए जनता को बनना होगा थानेदार

img

पटना ।। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से BJP की अगुवाई वाली केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए आज कहा कि संविधान बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर इस लोकसभा चुनाव में BJP को रोकना होगा।

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया जनपद के धमदाहा में महागठबंधन उम्मीदवार उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज आरक्षण पर खतरा मंडरा रहा है। RSS के इशारे पर BJP संविधान बदलने की तैयारी कर रही है। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यदि संविधान को बचाना है तो BJP को रोकना पड़ेगा।

पढ़िए-BJP ने अखिलेश यादव के खिलाफ इन्हें बनाया उम्मीदवार, इस दिग्गज नेता का टिकट कटा

राजद नेता ने कहा कि पीएम खुद को चौकीदार कहते हैं। चौकीदार चोर है इसलिए जनता थानेदार बनकर उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करें। उन्होंने आगे कहा कि मेरे घर में कोई ऐसा नहीं है जिसे भाजपा वालों ने मुकदमे में नहीं फंसाया। तेरह साल की उम्र में टेंडर में हेराफेरी का आरोप लगाया गया। मुझ पर 35 मुकदमे दायर कर परेशान करने की कोशिश की जा रही है।

फोटो- फाइल

Related News