ट्रेन में सफर कर रहें 2 कुत्तों का कटा चलान, रेलवे ने बताई ये वजह

img

लखनऊ ।। आगरा पैसेंजर में सफर कर रहे 2 पालतू कुत्तों का रेलवे ने चलान काट दिया है। अब आप सोच रहें होंगे रेलवे ने ऐसा क्यों किया, हम आपको बताते है रेलवे ने ऐसा क्यों किया।

आपको बता दें कि कोसीकलां पैसेंजर ट्रेन में एक परिवार के 2 पालतू कुत्तों के साथ सफर कर रहा था। लेकिन, गाड़ी की चेकिंग अभियान के दौरान उन्हें उतार लिया गया और कुत्तों को ले जाने का जुर्माना वसूला गया।

पढ़िए- फैशन के चक्कर में हवा में उड़ गई इस सिंगर की ड्रेस, सरेआम शर्मिंदा हुए लोग

दरअसल, कोसीकलां आगरा पैसेंजर गाड़ी जब आगरा कैंट स्टेशन पर रुकी, तो एक परिवार अपने साथ 2 पालतू कुत्तों के साथ सफर करते हुए पाया गया। टिकट जांच करने वाले ने कुत्ते की बुकिंग रसीद मांगी तो मालिक ने टिकट या बुकिंग होने से इनकार कर दिया।

पढ़िए- यहां महिला सिपाही को एक बार में 30 से ज्यादा मर्दों के साथ करना पड़ता है सेक्स, मना किया तो…

फिर इसके बाद दोनों पालतू कुत्तों को परिवार समेत ट्रेन से उतारा गया। टिकट चेक करने वाले शख्स ने कुत्तों के साथ सफर कर रहे परिवार के मालिक पर जुर्माना लगाया। दोनों कुत्तों को 510 रुपये जुर्माना अदा करने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

फोटोः फाइल

Related News