लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। इस दौरान सियासी पार्टियों द्वारा गैरजरूरी मुद्दे उठाये जा रहे हैं। पीएम मोदी समेत सभी शीर्ष बीजेपी नेता पाकिस्तान का राह अलाप रहे हैं। पूरी बीजेपी पाकिस्तान के बहाने विपक्षी दलों पर हमले कर रही है। वहीं विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर मुद्दों को भटकाने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा उठाने वालों को खूब खरी खोटी सुनाई है।
बीजेपी नेताओं द्वारा चुनाव में बार-बार पाकिस्तान का मुद्दा उठाना आम जनता को भी रास नहीं आ रहा है। ऐसे में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि गोबरभक्त पाकिस्तान की बात आते ही दहाड़ने लगते हैं, पर चीन का ज़िक्र होते ही घिग्घी बँध जाती है। लोकगायिका ने आगे कहा कि कमजोर दुश्मन को आँखें दिखाना और मज़बूत दुश्मन देख कर मिमियाने लगना बहादुरी का लक्षण नहीं, बल्कि आला दर्जे की कायरता है।
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है। सीएम योगी के ब्यान, 'एटम बम फ्रिज में रखा रहेगा' पर नेहा ने कहा कि ये खूबसूरत सी तलवार घर में सजाने के काम भी आएगी। न एटम बम फ्रिज में रखा रहेगा न तलवारें म्यान में रहेंगी। नेहा ने आगे कहा कि 'जियो और जीने दो' वालों के देश पर अब 'मारो और मरो' वालों का कब्ज़ा हो चुका है। और कितना विकास चाहिए आपको?
--Advertisement--