पत्नी ने सहेलियों को बताया कई महीनों से नहीं मनाई सुहागरात, एक दिन पति ने निकलवाई चीखें…

img

उत्तर प्रदेश ।। एक नई दुल्हन के अरमानों पर उस वक्त ब्रजपात हो गया, जब सुहाग की सेज पर उसे पता लगा कि उसका पति समलैगिंक (GAY) है। उसने ये बात अपने मायकेवालों को बताई। इसकी भनक लगने पर पति और ससुरालियों ने उसे बंधक बनाकर पीटा। इल्जाम है कि इससे पूर्व ससुरालियों ने उसके परिजनों से फॉरच्यूनर कार और 10 लाख रुपए की मांग भी की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित नौ लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

काशीपुर निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 18 नवंबर 2018 को उत्तर प्रदेश के थाना चिनहट (लखनऊ) निवासी युवक से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने पांच लाख रुपये और सामान दिया था। विवाह पर 20 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आया था। शादी के दो दिन बाद वह मायके आ गई। उसका पति गुरुग्राम में जॉब करता है।

पढ़िए-बहू ने ससुरालवालों को खिला दी नींद की गोलियां, फिर प्रेमी को बुलाया घर और…

लड़की के घरवालों से पति उसे सीधे गुरुग्राम ले गया, जहां कई दिन तक पति ने उससे बात नहीं की। वह कई दिन तक बीमार होने का बहाना कर उससे कन्नी काटता रहा। इस दौरान वह दवाइयों का सेवन भी करता रहा। धीरे-धीरे पति ने राज खोला कि कई युवकों से उसके संबंध है। वह किसी महिला के लायक नहीं है।

पढ़िएःमामूली इंसान क्‍यों नहीं देख सकता किन्‍नर का अंतिम संस्‍कार, जानिए हैरान कर देने वाली सच्‍चाई

पति के मुंह से समलैंगिक होने की बात सुनकर विवाहिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने अपनी सहेलियों को फोन कर इस बारे में बताया। यह बात उसके परिजनों तक पहुंच गई। 5 जनवरी 2019 को परिजन उसे वापस काशीपुर ले आए।

12 जनवरी 2019 को ससुर काशीपुर आए और माफी मांगते हुए उसके पति का उपचार कराने का विश्वास दिलाकर उसे विदा कराकर ले गए। कुछ दिन बाद पति उसे ससुराल लखनऊ में छोड़ गया। इसके बाद वह पति के इलाज में रकम खर्च होने की बात कहकर पांच लाख रुपये और फॉरच्यूनर कार की मांग पर अड़ गए।

इल्जाम लगाया कि नकदी और कार देने से मना करने पर 25 फरवरी 2019 को ससुरालियों ने उसे कमरे में बंधक बनाकर मारा पीटा। सूचना पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल में एडमिट कराया। 27 फरवरी को परिजन उसे लखनऊ के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर काशीपुर ले आए। महिला हेल्पलाइन में काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने पति समेत नौ आरोपियों के विरूद्ध धारा 498 ए, 323, 504, 506, 3/4 दहेज अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News