World Cancer Day- मर्दों से अधिक महिलाओं के लिए खतरनाक है तंबाकू, इस राज्य में हर साल मरते हैं 90,000 लोग…

img

डेस्क ।। आज दुनिया भर में World Cancer Day मनाया जा रहा है। बदलते जमाने के साथ नशे के बढ़ते व्यापार ने बीमारियों का बवंडर खड़ा कर दिया है। तंबाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी अपना विस्तार कर रही है। मध्यप्रदेश में तंबाकू जनित बीमारियों से हर साल 90 हजार लोग काल के गाल में समा जाते हैं।

खबर के मुताबिक, भारत के मध्य प्रदेश राज्य में 28.1 प्रतीशत लेाग किसी न किसी रूप में चबाने वाले तंबाकू उत्पादों का उपभोग करते हैं, जिसमें 38.7 फीसदी पुरुष और 16.8 प्रतीशत महिलाएं शामिल हैं। तंबाकू के उपयोग के चलते मुंह, फेफड़े का कैंसर हो जाता है और राज्य में हर साल कैंसर व तंबाकू जनित दूसरी बीमारियों के चलते 90 हजार लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं।

पढ़िए- इंतज़ार हुआ खत्म, अभिनेता सलमान खान इस साल ईद पर कैटरीना कैफ के साथ करेंगे शादी

Global Adult Tobacco अध्ययन के मुताबिक, 10.7 फीसदी युवा भारतीय धूम्रपान करते हैं, जबकि चबाने वाले तंबाकू का सेवन 21.4 फीसदी लोग करते हैं। देश में पान मसाला का विज्ञापन जारी है, जो समान नाम के तंबाकू उत्पादों के लिए भी विपणन को प्रोत्साहन दे रहे हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान धुआंरहित तंबाकू का सेवन करती हैं, उनमें एनीमिया (खून की कमी) होने का खतरा 70 फीसदी ज्यादा होता है। महिलाओं में धुआंरहित तंबाकू उपयोगकर्ताओं में मुंह के कैंसर का खतरा पुरुषों की तुलना में 8 गुना ज्यादा होता है।

फोटो- फाइल

Related News